TMC पार्षद पर अवैध कब्जे का आरोप, लोगों ने तोड़ा, तनाव

बंगाल मिरर, कुल्टी : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड 104 में टीएमसी य पार्षद के खिलाफ ईसीएल की जमीन हड़पने के आरोप लगाए जा रहे हैं। घटना आसनसोल नगर निगम के  वार्ड नंबर 104 के डिसेरगढ़ इलाके की है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि लंबे समय से उस इलाके में ईसीएल की जमीन पर दिन में कच्ची सब्जियां और मछली का बाजार लगता है. और उस क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए बाजार आने-जाने के लिए सड़क भी है। हालांकि आरोप है कि स्थानीय पार्षद अंजन मंडल ने रात में उस इलाके को घेर लिया. स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर दीवार गिराने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही सांकतोड़ियाफांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं इलाके में रहने वाले तृणमूल के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विमान आचार्य के पुत्र चंदन आचार्य भी मौके पर पहुंचे।

स्थानीय लोगों ने कहा कि बाजार की जमीन. ईसीएल की है, लेकिन पार्षद अंजन मंडल ने जमीन हड़पने का प्रयास कियाहालांकि, । स्थानीय लोगों ने नाराज होकर दीवार तोड़ दी। इस मामले में पार्षद अंजन मंडल ने आरोप को निराधार करार दिया। वहीं भाजपा नेता अभिजीत आचार्या इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि टीएमसी पार्षद निर्माण कर रहा है, इसका विरोध भी टीएमसी के लोग ही कर रहे हैं। अब सही क्या है पुलिस जांच कर कार्रवाई करे।

riju advt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *