ASANSOL

SC / ST विद्यार्थियों को NEET- JEE निशुल्क कोचिंग, 17 तक करें आवेदन

बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग दी जा रही है। विभिन्न जिलों में इसके लिए स्कूल चिन्हित किये गये हैं। जहां कोचिंग दी जायेगी। पश्चिम बर्द्धमान जिले का केंद्र दुर्गापुर के तारकनाथ हाई स्कूल को चुना गया है। माध्यमिक शिक्षक संगठन के राजीव मुखर्जी ने बताया कि उच्च माध्यमिक के प्रथम वर्ष यानि की 11 वीं के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। अनुसूचित जाति के लिए माध्यमिक में 60 तथा जनजाति के लिए 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं। वहीं विद्यार्थियों को इस दौरान 300 रुपये प्रतिमाह भत्ता भी दिया जायेगा। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है।

Leave a Reply