ASANSOL-BURNPUR

Burnpur में राज्य खो-खो प्रतियोगिता का मंत्री ने किया उद्घाटन

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : शुक्रवार की शाम बर्नपुर के त्रिवेणी मोड़ में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने दो दिवस राज्य खो -खो प्रतियोगिता का उदघाटन किया ये प्रतियोगिता 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक चलेगा जिस्मे राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए लड़कियों के 9 टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय मोहिनी देवी कैंप एवां बर्नपुर सब पेयेचिर अआसर के। संयुक्त तत्वधन में हुआ।

मंत्री ने कहा कि बर्नपुर के लिए गौरव की बात है कि आज राज्य स्तर के खो – को प्रतियोगिता का योजना बर्नपुर की सरजमीन पर आयोजित हो रहा है सरकार की ओर से खेल कुड़ के योजना में हर संभव मदद किया जाएगा । इस अवसर पर उद्योगपति शंकर शर्मा, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी रॉकेट, पार्षद खुशबू गुरमीत सिंह,अशोक रुद्र तृणमूल नेता अमित सेन बांके उर्फ समीर खान, भोला सिंह बिरजू दास राजेश सिंह धर्मराज सिंह, अनिल प्रसाद, रानी चौधरी, बनश्री दुबे सुष्मिता सरकार शशि सिंह, पूर्व पार्षद श्रवन शाह, बॉबी सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply