ASANSOL-BURNPUR

भगवान की भक्ति या साधना का सरल, सुगम और सुंदर माध्यम है कीर्तन : कृष्णा प्रसाद

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर स्थित ध्रुवडंगल श्रीश्री 108 पंचमुखी हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव पूजन समारोह के मद्देनजर शनिवार से दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धार्मिक कार्यक्रम में शिल्पांचल के सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे। वहीं शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, धार्मिक प्रवृत्ति के धनी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद विशेष आमंत्रण पर पहुंचे। मौके पर उन्होंने भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। वहीं आयोजित हरिकीर्तन में सम्मिलित हुए। हरिकीर्तन में भक्तों के साथ कृष्णा प्रसाद ने भी झाल बजाकर भक्ति माहौल में चार चांद लगा दिया। कृष्णा प्रसाद के हरिकीर्तन में भक्त मंडली के साथ झाल बजाते देख श्रद्धालुओं में उमंग एवं जोश भर गया।


इस मौके पर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि सनातन परंपरा के तहत एक व्यक्ति ईश्वर को ज्ञान, कर्म और भक्ति के कई मार्गों द्वारा पाने का प्रयास करता है। लेकिन इनमें भक्ति सर्वश्रेष्ठ है। भगवान की भक्ति या फिर कहें उसकी साधना का सरल, सुगम और सुंदर माध्यम है कीर्तन। देवी-देवताओं के लिए किए जाने वाले इस कीर्तन से तन-मन और धन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं और सुख-सौभाग्य और समृद्धि प्राप्त होती है।

Leave a Reply