ASANSOL

Asansol Station उत्तरी दिशा में शुरू हुआ यात्री निवास

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू,   आसनसोल :   ‘ नन फेयर राजस्व’ की उगाही के उद्देश्य से पूर्व रेलवे के  आसनसोल रेल मंडल द्वारा आसनसोल स्टेशन (Asansol Station) के यात्री-निवास को  ‘निनफ्रिस’ नीति के तहत  मेसर्स रघुनाथपुर किसलय ( पुरूलिया)  के साथ 01साल का नवीकृत करार का करार किया गया है। इस करार से रेलवे के राजकोष में  02 लाख (दो लाख) रुपये प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त अर्जन होगा।

 मंडल प्रबंधक आसनसोल परमानंद शर्मा  ने विगत 28जनवरी,2022को एक सादे समारोह में आसनसोल स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया के उत्तरी दिशा में अवस्थित ‘यात्री निवास’ के ‘ एलाॅटमेंट सिस्टम’ का उद्घाटन  किया। दो मंजिली उक्त यात्री निवास में अटैच्ड बाथरुम वाले 12कमरों के साथ फुड कोर्ट और रसोईघर इत्यादि उपलब्ध हैं। निचले तल में 07कमरे,एक केयर टेकर रूम, रिसेप्शन और 55वर्गफीट का पोर्टिको भी उपलब्ध है और पहले तल मे 04कमरे,एक रसोईघर और  रिसेप्शन युक्त 01केयर टेकर रूम हैं। ट्रेन से उतरने वाले ,विशेष कर रात के समय आसनसोल स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों के ठहरने के लिए यह दो मंजिली इमारत काफी उपयोगी सिद्ध होगी। 

 Asansol Station यात्री निवास का किराया निम्नानुसार है :- वातानुकूलित डबल बेड- 1000/- रुपये प्रति रूम प्रति दिनगैर-वातानुकूलित डबल बेड- 600/- रुपये प्रति रूम प्रति दिनडोरमेट्री :- 250/-रुपये प्रति बेड प्रतिदिन।उक्त दर-सूची यात्री-निवास के रिसेप्शन पर प्रदर्शित है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक-1 एम के मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक-2,बी.के. त्रिपाठी/ वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक के साथ आसनसोल मंडल के अन्य शाखा अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Asansol से गुजरने वाली यह ट्रेनें रहेंगी रद, जानें कब

Leave a Reply