RANIGANJ-JAMURIA

Raniganj : भारी मात्रा में विस्फोटकों समेत एक को दबोचा

बंगाल मिरर, रानीगंज : ( Asansol Raniganj News Today In hindi )  रानीगंज थाना की पुलिस भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक को दबोचा। आज उसे कोर्ट में पेश किया गया। रानीगंज पीसी पार्टी पुलिस ने रविवार की दोपहर औचक अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की । रानीगंज थाने के किशन पल्ली क्षेत्र बादाम बागान के रास्ते एक व्यक्ति गुप्त रूप से खतरनाक विस्फोटकों की तस्करी कर रहा था, इसकी सूचना जैसे ही पीसी पार्टी की टीम को मिली, उन्होंने छापेमारी कर उस व्यक्ति से पूछताछ की और दबोच लिया। 

 मालूम हो कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास करीब 90 डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ें थीं, जिन्हें पुलिस ने तस्करी से पहले बरामद किया था. विस्फोटक मामले में गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हुआ है कि गिरफ्तार व्यक्ति जिला बांकुड़ा के मेजिया थाना क्षेत्र के भूलुई गांव निवासी 38 वर्षीय किशन बाउरी है। पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति को सोमवार को आसनसोल जिला न्यायालय ले गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने पूछताछ के लिए शख्स को अपनी हिरासत में लेने की गुजारिश की है। 

गौरतलब है कि कोयले और पत्थर की खदानों में विस्फोट करने के लिए में आमतौर पर ऐसे विस्फोटकों का उपयोग किया जाता है, वहीं आपराधिक गतिविधियों के लिए ऐसे विस्फोटकों का उपयोग करने के लिए भी जाना जाता है। अब सवाल यह है कि इतना भयानक विस्फोटक उस शख्स के पास कैसे आया. हालांकि आज जिस व्यक्ति को कोर्ट ले जाते समय पकड़ा गया, उसने अपने बयान में विस्फोटक रखने और बाहर सप्लाई करने की बात स्वीकार की है. उसने दावा किया कि वह इसे खदान में इस्तेमाल के लिए जमा कर रहा था। हालांकि पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि कहीं इस घटना के पीछे कोई और मंशा तो नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *