Asansol कोर्ट में आये जितेन्द्र तिवारी, बाबुल पर साधा निशाना
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : कलकता हाईकोर्ट के निर्देशानुसार आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी आज आसनसोल के सीजेएम अदालत में पेश हुए इस दौरान कई भाजपा समर्थक और कार्यकर्ता वहां पर उपस्थित थे उनके साथ उनकी पत्नी चैताली तिवारी, पार्षद गौरव गुप्ता, विक्की चौरसिया आदि अदालत परिसर में उपस्थित थी यहां पत्रकारों से बात करते हुए जितेंद्र तिवारी ने अपने चिर परिचित अंदाज में अपनी बेबाक राय रखी उन्होंने कहा कि आज वह यहां पर एक मामले में सीजेएम अदालत में पेश होने के लिए आए हैं वह कानून को मानने वाले एक नागरिक हैं और इसलिए वह यहां पर आए हैं




वही कल बाबुल सुप्रियो द्वारा कुमारपुर फ्लाईओवर मैं निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचने के मुद्दे पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि वह कहीं भी आ सकते हैं पूरे आसनसोल में कहीं भी जाकर निरीक्षण कर सकते हैं लेकिन जो काम रेल और सेल करवा रहा है उसका निरीक्षण करने के लिए बाबुल सुप्रियो को आने की क्या आवश्यकता है यह समझ से परे है उन्होंने कहा कि अगर उनको किसी जगह का निरीक्षण करना ही है तो उनको सीधाबाड़ी जाना चाहिए जिस गांव को उन्होंने आसनसोल का सांसद रहते वक्त गोद लिया था उस गांव में जाकर देखना चाहिए कि आज उस गांव के लोग किस हालत में है । ऐसा तो नहीं है कि आसनसोल के सांसद रहते वक्त गायक के रूप में स्टेज शो करके पैसे इकट्ठा कर वह इस फ्लाईओवर का निर्माण करवा रहे थे।
उन्होंने कहा कि जो काम केंद्र सरकार करवा रही है वहां सिर्फ तस्वीरें खिंचवाने के लिए आने की कोई आवश्यकता नहीं है वही कुल्टी के विधायक डॉ अजय पोद्दार पर गौ तस्करी में सम्मिलित होने के सवाल पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि बाकी सब बातों का जवाब भाजपा बाद में देगी लेकिन पहले टीएमसी प्रशासन यह स्वीकार करें कि यहां पर गौ तस्करी होती है वहीं डॉ अजय पोद्दार को लेकर उन्होंने कहा कि यह कहना कि डॉ अजय पोद्दार गौ तस्करी में शामिल है बेहद निंदनीय है क्योंकि वह एक ऐसे इंसान हैं जो कुल्टी में गौशाला में जाकर वृद्ध गोवंश की सेवा करते हैं ऐसे इंसान पर गौ तस्करी में सम्मिलित होने का आरोप लगाना सर्वथा निंदनीय है।
- SHRAVANI MELA SPECIAL TRAINS LIST : एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों के साथ बढ़ाये गये कोच, स्टॉपेज भी
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कभी भेदभाव नहीं किया : मलय घटक
- Asansol : बिल्डरों को आधुनिक तकनीक की जानकारी दी मुंबई की संस्था ने
- Durgapuja 2025 : मार्कोनी दक्षिणपल्ली और बंगाल अंबुजा उर्वशी दुर्गापूजा की खूंटी पूजा
- धन ही नहीं, दिशा भी ज़रूरी है – निवेश के 5 अटल नियम