ASANSOLASANSOL-BURNPUR

Asansol के 2 समेत 3 छात्र दामोदर में डूबे, तलाश जारी

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : Asansol के 2 छात्र समेत दामोदर में 3 डूबे, तलाश जारी  हीरापुर थाना अंतर्गत भूतनाथ मंदिर के पास और नेहरु पार्क के पीछे स्थित दामोदर नदी में स्नान करने गये तीन किशोर शुक्रवार की दोपहर डूब गये। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि बर्नपुर के नेहरु पार्क के पीछे स्थित दामोदर नदी घाट में आलमनगर निवासी शकील खान का 14 वर्षीय पुत्र अतिकुल खान अपने चचेरे तथा मौसेरे भाई के साथ नदी में नहाने गया था। इसी दौरान गहरे पानी में जाने के कारण वह नदी में डूब गया। जबकि उसके साथ दो किशोर किसी तरह नदी से बाहर निकल गये। अतिकुल रहमत नगर हाई स्कूल के कक्षा सातवी का छात्र है।

दूसरी तरफ भूतनाथ मंदिर के पास दामोदर नदी घाट में आसनसोल बस्तिन बाजार निवासी पियूष प्रसाद तथा राहुल पंडित एक अन्य दोस्त के साथ स्नान करने गया था। स्नान के दौरान दोनों नदी में डूब गये। जबकि उसका दोस्त यह देख वहां से भाग गया। नदी में डूबे दोनों किशोर आसनसोल डीएवी 1 के छात्र हैं। घटना की जानकारी मिलते ही हीरापुर थाना पुलिस द्वारा राहत- बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने भूतनाथ मंदिर के पास से दामोदर घाट से दोनों का स्कूल बैग बरामद किया है। शुक्रवार की देर शाम तक दामोदर नदी में डूबे तीनों किशोर का सुराग नहीं मिल पाया है। मौके पर एक ओर पार्क के पीछे बोरो सात चेयरमैन शिवानंद बाउरी तथा भूतनाथ मंदिर घाट पर पार्षद अनूप माजी पुलिस के साथ राहत कार्य में जुटे थे।

Leave a Reply