Asansol : हाइवे पर स्कॉर्पियो में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

बंगाल मिरर, सौरदीप सेनगुप्ता जामुड़िया : जामुड़िया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 स्थित चांदा मोड़ के पास एक स्कार्पियों में एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बुरी तरह जख्मी  व्यक्ति की खून से सना लाश बरामद किया गया।  मृतक  स्कॉर्पियो गाड़ी के ड्राइवर सीट पर खून से लथपथ होकर पड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि उक्त व्यक्ति को गोली मारी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट होगा। वहीं मृतक भाजपा समर्थक बताया जाता है।मृतक की पहचान भाजपा नेता राजेंद्र साव के रूप में हुई जो रानीगंज के वार्ड संख्या 33 का संयोजक बताया जाता है इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया


घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है कि कैसे यह आदमी स्कॉर्पियो गाड़ी में आया अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं और इसकी छानबीन कर रहे हैं।  आसनसोल जिला अस्पताल के चिकित्सक ने जांच के बाद आधिकारिक तौर पर उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है मृतक रानीसायर का रहने वाला था। वह जमीन के कारोबार से जुड़ा बताया जाता है।

riju advt

राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर जमुरिया में 33 नंबर वार्ड भाजपा कन्वीनर राजेंद्र साव के गोली मारकर हत्या कर दी गई इसके खिलाफ आज भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों ने आसनसोल में जीटी रोड के किनारे स्थित भाजपा कार्यालय के सामने पथावरोध किया इनका आरोप है कि बंगाल में जिस तरह से दिन-ब-दिन हत्याएं बढ़ रही हैं खासकर भाजपा कार्यकर्ताओं को चुन चुन कर मारा जा रहा है इससे साफ जाहिर होता है कि आज बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी लचर हो चुकी है गौरव गुप्ता ने कहा कि आज बंगाल में गोली चल ना जैसे आम बात हो गई है कभी भी कहीं भी किसी की भी जान ली जा रही है इसी के खिलाफ आज यह प्रदर्शन किया जा रहा है ताकि प्रशासन की आंख खोली जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *