ASANSOL

ADPC के 6 SI समेत 17 पुलिसकर्मियों का फेरबदल

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ADPC के 6 SI समेत 17 पुलिसकर्मियों का फेरबदल। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में 6 सब इंस्पेक्टर और 6 एएसआई समेत 17 पुलिसकर्मियों का फेरबदल किया गया है। पुलिस आयुक्त द्वारा जारी निर्देश के अनुसार इन पुलिसकर्मियों का विभागीय तबादला किया गया है।

सब इंस्पेक्टरों में सुकांत कुमार दास को लाइन से बाराबनी थाना में, महिला एसआई सुविनीता हलदर को लाइन में भेजा गया है। कल्याण मुखर्जी को अंडाल थाना से एनटीएस थाना जयंत कुमार दूले को एनटीएस से अंडाल थाना, गौतम भरारी को सलाम पुर थाना से फरीदपुर थाना बदीउज्जमान को लाइन से सालानपुर थाना में भेजा गया है।

Leave a Reply