DURGAPUR

SAIL DSP के डिप्लोमा अभियंता कार्य के साथ कर सकेंगे रेगुलर बी.टेक

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : दुर्गापुर स्थित सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट  ( D.S.P ) डिप्लोमा अभियंता संघ के सचिव जनसंपर्क  गौरव शर्मा ने बताया कि AICTE ने नियमों में बदलाव कर कार्यरत डिप्लोमा अभियंताओ को कार्य के साथ बीटेक करने का अवसर प्रदान किया है जो एक बहुत ही सकारात्मक कदम है।और महत्वपुर्ण बात यह है कि इस कोर्स को रेगुलर बीटेक में मान्यता दी गयी है जिसका विवरण AICTE हैंडबुक 2023/24 में पृष्ठ संख्या 70 में दिया गया है।

गौरतलब है कि पहले AMIE द्वारा डिप्लोमा अभियंता बीटेक करते थे परंतु साल 2017 में AICTE द्वारा इसपर 31/05/2013 के पश्चात रजिस्ट्रेशन कराने वालों को टेक्निकल कोर्स की वैद्यता समाप्त कर दी गयी थी।तभी से आगे की पढ़ाई के विषय मे डिप्लोमा अभियंता उहापोह में थे।डिप्लोमा अभियंता संघ के महासचिव नंद किशोर घोष बैराग्य ने AICTE के इस निर्णय पर खुशी जताई है तथा धन्यवाद व्यक्त किया है, साथ ही कहा है कि AICTE के इस निर्णय से डिप्लोमा अभियंताओ के भविष्य पर सकारात्मक दूरगामी प्रभाव होंगे।

DSP/DEA द्वारा दुर्गापुर के इंजिनीरिंग कॉलेजों से इस बाबत संपर्क किया गया है।उसी परिपेक्ष में इच्छुक अभियंताओ से अपना विवरण (नाम, सेल पर्सनल न., विभाग और इच्छुक ब्रांच) 7074508668 पर शीघ्र भेजने का अनुरोध किया गया है जिससे आगे की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके।

Leave a Reply