Mamata Banerjee : NRC बंगाल में नहीं लागू होने दूंगी
बंगाल मिरर, मालदा : ( Mamata Banerjee In Malda ) : पश्चिम बंगाल में एनआरसी नहीं होने देंगे। यह बात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कही। यह बात उन्होंने गुरुवार को मालदह व मुर्शिदाबाद जिले की प्रशासनिक बैठक में कही. ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं बंगाल में एनआरसी नहीं होने दूंगी। इसके लिए फिर से हमलोगों के पास पत्र भेज दिया गया है। हालांकि उसमें इसका सीधे तौर पर उल्लेख नहीं किया गया है, एनआरसी का उल्लेख घूमा फिराकर किया गया है। लेकिन मैं किसी भी रूप में एनआरसी लागू नहीं होने दूंगी”
मुख्यमंत्री ने कहा, ” फिर से नागरिकों से कागज मांगे जा रहे हैं, कभी यह कागज तो कभी वह कागज। कोई कागजात नहीं होने से आप विदेशी हो जाएंगे। डिटेंशन कैंप भेज दिये जायेंगे। जिस तरह असम में किया गया। मैं ऐसा नहीं होने दूंगी। उन्होंने देश के नागरिकों को हर 10 साल में अपना आधार कार्ड अपडेट करने की भी सलाह दी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ”आप सभी अपना नाम मतदाता सूची में डालिए. क्योंकि, अगर किसीका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तब भी वे बोल सकते हैं। इसलिए सभी से कहें कि वोटर लिस्ट में अपना नाम डालें। आधार कार्ड को समय पर अपडेट करवाना चाहिए। इसे हर 10 साल में अपडेट करना होता है, । हालांकि नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अल्पसंख्यक वोटों को बरकरार रखने के लिए मुख्यमंत्री फिर से अल्पसंख्यकों के एनआरसी से डरा रही हैं।