Asansol CBI कोर्ट में अब्दुल लतीफ हाजिर हुए
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : शेख अब्दुल लतीफ शनिवार सुबह फिर से आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में पेश हुए। शेख अब्दुल लतीफ सुप्रीम कोर्ट से संरक्षण के बाद 27 अप्रैल को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में पेश हुए थे। अपने वकील के माध्यम से उन्होंने अदालत को बताया था कि वह जांचकर्ताओं को सहयोग करेंगे। गाय तस्करी के मामले में न्यायाधीश ने उन्हें 15 हजार रुपये की सशर्त जमानत दी थी और शेख अब्दुल लतीफ को 6 मई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। आज शनिवार को शेख अब्दुल लतीफ आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में पेश हुए।शनिवार को आसनसोल कोर्ट के एक अधिवक्ता के निधन के कारण इस मामले की सुनवाई नहीं हो पाई ।




गौरतलब है कि गौ तस्करी मामले में आरोपी शेख अब्दुल लंबे समय से फरार चल रहे थे बीते माह ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में संरक्षण दिया गया था कि वह जांचकर्ताओं को सहयोग करेंगे और जब जब अदालत का आदेश होगा वह वहां हाजिर होगे। वही राजू झा की हत्या के समय भी उन्हें उनके साथ देखे जाने की चर्चा थी
- West Bengal School Reopen : स्कूल कब खुलेंगे, निर्देश जारी
- প্রাকৃতিক দূর্যোগের প্রভাব আটকাতে ভাবনা, গ্রাহকদের আরো উন্নত পরিসেবা দিতে উদ্যোগী ইন্ডিয়া পাওয়ার
- হরি মন্দিরের উদ্বোধন করলেন বিধায়ক
- CITU का 54 वां स्थापना दिवस : बर्नपुर में रक्तदान शिविर
- ADPC : हीरापुर थाना व ट्रैफिक गार्ड की ओर से रक्तदान शिविर