ASANSOL

कार्तिक पूर्णिमा पर “एक छोटी सी पहल “सामाजिक संस्था द्वारा डेढ़ हजार श्रद्धालुओं को भोग

बंगाल मिरर, बर्नपुर : कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर”” एक छोटी सी पहल “”सामाजिक संस्था द्वारा दामोदर घाट के भूतनाथ मंदिर के प्रांगण में लगभग डेढ़ हजार श्रद्धालुओं को भोग खिलाया गया और चाय पिलाया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार कुशवाहा और सचिव श्री उदयभान चौबे का कहना था कि श्रद्धालुओं का आगमन सुबह 4:00 बजे से ही शुरू हो गया था और संस्था के सभी सदस्य गण श्रद्धालुओं की सेवा में 5:00 बजे से लग गए थे।

मौके पर उपस्थित विभिन्न संस्थाओं से आए सदस्य में हमारा संकल्प से श्री राजेश देवघरिया जी, अंगीकार फाउंडेशन से श्रेया जी और ट्रैफिक ओसी श्री विनय लायक जी ,श्री अभय झा जी संस्था के इस तरह के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की । एक छोटी सी पहल सामाजिक संस्था के मौजूद सभी सदस्यगण ने श्रद्धालुओं की सेवा की और आशीर्वाद पाया और श्रद्धालुओं के कष्ट को ध्यान में लिया और आने वाले कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर इस तरह के आयोजन करने का फिर से प्रण लिया और श्रद्धालुओं की उस समस्याओं को अगली बार सामना ना करना पड़े इनका भी प्रण लिया

Leave a Reply