ASANSOL

सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान बने हरजीत सिंह बग्गा

बंगाल मिरर,‌ एस सिंह‌, आसनसोल : रविवार के दिन आसनसोल कोर्ट मोर स्थित सिख वेलफेयर सोसाइटी के दफ्तर में अहम बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में सिख वेलफेयर सोसाइटी के नए प्रधान सर्वसम्मति से हरजीत सिंह बग्गा को चुना गया , सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा की इससे पहले प्रधान के रूप में दुर्गापुर के जगदीश सिंह ने सेवा निभाई है लेकिन अभी किसी कारणों की वजह से वह समय नहीं दे पा रहे थे इसीलिए उन्होंने कई दिनों से यह आवेदन किया था कि आप किसी और को यह सेवा दी जाए और ताकि इलाके में और सामाजिक कार्य हो सके इसीलिए आज हम लोगों ने रानीगंज के हरजीत सिंह बग्गा को सर्वसम्मति से आसनसोल सिख वेलफेयर सोसाइटी का प्रधान नियुक्त किया है।

आने वाले दिनों में यह पूरे कार्यक्रम इलाके में किए जाएंगे उसकी भी रूपरेखा तैयार की जाएगी आने वाले 14 मई को सिख स्त्री सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है रविंद्र भवन में जहां पर सिख समाज में हो रहे बुराइयों को सिख स्त्रियां आपस में बातचीत करेंगी और खासकर के परिवार में आजकल जो वाद-विवाद पति पत्नी के बीच दूरियां एवं परिवारिक दूरियां बढ़ रही है उसके ऊपर भी चर्चा की जाएगी, गुरबाणी के अनुसार कैसे हम लोग अपना जीवन बिता सके उसके लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पंजाब से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रचारक के रूप में ऊंच कोटि की शिक्षित महिलाएं आ रही है

इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के साथ-साथ झारखंड पटना तक की सभी सिख स्त्रियां शामिल होने आ रही है इस बैठक में तरसेम सिंह सुरेंद्र सिंह सलूजा संतोख सिंह अमरजीत सिंह कमलजीत सिंह आरपीएफ गुरमीत सिंह बिलू सनी सिंह रंजीत सिंह दोआल दलजीत सिंह पापू सुरजीत सिंह मक्कड़ मुख्य रूप से शामिल थे।

Leave a Reply