Asansol – Durgapur कूड़ा मुक्त सिटी बनाने के लिए 4 हजार करोड़ की योजना
बंगाल मिरर, आसनसोल : कल आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई । इस बैठक में मेयर विधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी उप मेयर वसीम उल हक़ कमिश्नर राहुल मजूमदार एमएमआइसी गुरूदास चैटर्जी इंद्राणी मिश्र बोरो चेयरमैन अनिमेष दास राजेश तिवारी सहित कई पार्षद आसनसोल नगर निगम के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विभाग से जुड़े अधिकारी तथा कोलकाता से आए सुडा के अधिकारी उपस्थित थे। यहां पर कोलकाता से आए अधिकारियों ने आसनसोल नगर निगम के अधिकारियों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए।




इनका कहना था कि अभी भी आसनसोल तथा दुर्गापुर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर बहुत कम करने की गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि जिस परियोजना का तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम किया जाता है उसमे केंद्र और राज्य मिलाकर कुल 4 हजार करोड़ रुपए आवंटित होंगे। लेकिन उसके किए यह बहुत जरूरी है कि कोई भी निकाय उन शर्तों को पूरी करे। इस परियोजना का लक्ष्य है की शहरों को गार्बेज फ्री सिटी बनाया जाए । इन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार से जो राशि मिलेगी उसे पाने के लिए विभिन्न शर्तों को मानना होगा जिसमे गार्बेज फ्री सिटी के पहले पायदान के लिए क्वालीफाई करना होगा ।
- Burnpur में ईबी की रेड, TATA का जाली नमक बेचा जा रहा ?
- Asansol Station 400 करोड़ से एयरपोर्ट जैसा बनाने का कार्य प्रगति पर
- Asansol में बालू कारोबार में गड़बड़झाला, चालान पुरुलिया का निकल रहा रानीगंज से
- Raniganj : कारखाने के अंदर दुर्घटना में सुपरवाइजर की मौत
- ইস্পাত কারখানায় সুপারভাইজারের দুর্ঘটনায় মৃত্যু, চাঞ্চল্য