Asansol – Durgapur कूड़ा मुक्त सिटी बनाने के लिए 4 हजार करोड़ की योजना
बंगाल मिरर, आसनसोल : कल आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई । इस बैठक में मेयर विधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी उप मेयर वसीम उल हक़ कमिश्नर राहुल मजूमदार एमएमआइसी गुरूदास चैटर्जी इंद्राणी मिश्र बोरो चेयरमैन अनिमेष दास राजेश तिवारी सहित कई पार्षद आसनसोल नगर निगम के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट विभाग से जुड़े अधिकारी तथा कोलकाता से आए सुडा के अधिकारी उपस्थित थे। यहां पर कोलकाता से आए अधिकारियों ने आसनसोल नगर निगम के अधिकारियों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए।














इनका कहना था कि अभी भी आसनसोल तथा दुर्गापुर में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर बहुत कम करने की गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि जिस परियोजना का तहत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का काम किया जाता है उसमे केंद्र और राज्य मिलाकर कुल 4 हजार करोड़ रुपए आवंटित होंगे। लेकिन उसके किए यह बहुत जरूरी है कि कोई भी निकाय उन शर्तों को पूरी करे। इस परियोजना का लक्ष्य है की शहरों को गार्बेज फ्री सिटी बनाया जाए । इन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार से जो राशि मिलेगी उसे पाने के लिए विभिन्न शर्तों को मानना होगा जिसमे गार्बेज फ्री सिटी के पहले पायदान के लिए क्वालीफाई करना होगा ।
- “आखिर !..सच क्या है?”**”क्या सचमुच, सच के आगे CM पद है”
- Asansol DRM ट्रांसफर विवाद पर फैसला 12 को
- বার্নপুরের স্কুলে পড়ুয়াদের উপর বহিরাগতদের হামলা, বিক্ষোভ উত্তেজনা
- आसनसोल गर्ल्स कॉलेज में साइबर धोखाधड़ी से बालिकाओं का संरक्षण” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम
- I-PAC के दफ्तर और संचालक के घर ED की कार्रवाई पर बंगाल में उबाल, तृणमूल का सड़क पर विरोध, भाजपा का पलटवार


