ASANSOL

Asansol : 18 करोड़ से लगेगी 11 हजार लाइट

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल शहर के 106 वार्डों के विभिन्न इलाकों में नागरिकों की सुविधा के लिए 18 करोड़ की लाइट की परियोजना को मंजूरी मिल गई है। कोलकाता में शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में इसे मंजूरी दी गई है। इस बैठक में आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय, निगम आयुक्त राहुल मजूमदार भी मौजूद थे। इस दौरान विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर भी चर्चा की गई।

शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम ने आसनसोल के मेयर को आश्वासन दिया कि आसनसोल के विकास को लेकर योजनाएं बनाये। इसमें पूरा सहयोग किया जायेगा। निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रीन सिटी मिशन के तहत नगरनिगम द्वारा स्ट्रीट लाइट को लेकर 18 करोड़ की योजना तैयार की गई थी। जिसे इस बैठक में मंजूरी दी गई है। शीघ्र ही इसका आधिकारिक निर्देश जारी किया जायेगा। बताया जाता है कि इस योजना के तहत नगरनिगम के प्रत्येक वार्ड में 100 लाइट लगाई जायेगी। इसके पहले ग्रीन सिटी मिशन के तहत करीब 30 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे। 23 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी। इस योजना के तहत 11 हजार स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।

Leave a Reply