Breaking : Asansol में हथियार की नोंक पर शराब दुकान से लाखों की लूट
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today In Hindi) Breaking : Asansol में हथियार की नोक पर शराब दुकान से लाखों की लूट। आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत एसबी गोराई रोड स्थित शराब दुकान में रात में तीन अपराधियों ने घुसकर हथियार की नोक पर लाखों रुपए लूटे और फरार हो गए इस दौरान कर्मियों से मारपीट का भी आरोप लगा है लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है घटना के बाद पुलिस खबर पाकर आई और मामले की छानबीन में जुट गई है।














शराब दुकान के कर्मी श्यामल दत्ता ने बताया कि रोजाना की तरह हुआ लोग 9:30 बजे काउंटर बंद होने के बाद हिसाब मिला रहे थे उसी दौरान 3 लोग जबरन शटर उठाकर अंदर घुस आए और बंदूक तान दी दुकान में करीब ₹400000 थे वह लोग सारे पैसे लूट कर फरार हो गए। दुकान में 2 दिन के बिक्री का नगद राशि रखा हुआ था। इस दुकान का नाम एसएस f.l. ऑफ शॉप है .
- आसनसोल गर्ल्स कॉलेज में साइबर धोखाधड़ी से बालिकाओं का संरक्षण” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम
- I-PAC के दफ्तर और संचालक के घर ED की कार्रवाई पर बंगाल में उबाल, तृणमूल का सड़क पर विरोध, भाजपा का पलटवार
- Asansol GST RAID: तिरपाल निर्माण से जुड़े कारोबारी सिंह के ठिकानों पर
- स्कूल में बाहरी युवकों ने छात्रों के साथ की मारपीट, तनाव
- সীতারামপুরে বিদাইগড়ের ব্রিজ তৈরির কাজের শুভ সূচনা, ব্যয় ২ কোটি টাকা

