ASANSOL

Abhishek Banerjee का आगमन कल, बड़ी भागीदारी पर जोर

बंगाल मिरर, आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी के जनसंयोग यात्रा के लिए पश्चिम बर्द्धमान जिले में आगामी 16 मई को होनेवाले दौरे को लेकर जिला तृणमूल कांग्रेस और आसनसोल उत्तर विधानसभा कमेटी की अलग – अलग बैठक रविवार को राहालेन मोड़ स्थित तृणमूल भवन में आयोजित हुई। इस दौरान मंत्री मलय घटक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी की सभा में बड़ी भागीदारी करनी होगी। सभी प्रखंड से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता निर्धारित सभास्थल पर पहुंचे। वहां वह पार्टी को लेकर मार्गदर्शन देंगे।

जिला टीएमसी अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि ने कहा कि 16 मई को तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी पानागढ़ पहुंचेंगे। वहां गुरुद्वारे में मत्था टेक कर गांधी मोड़ होकर लाउदोहा जाएंगे। जहां पर जनसभा है। इसके बाद उखड़ा के शंकरपुर मोड़ तक एक रोड शो होगा। जो छोरा ग्राम पंचायत होकर जामुड़िया के केंदा पुलिस फांड़ी मैदान में पहुंचेगी। जहां लिट्टी चोखा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहां से वह दुर्गापुर चित्रालय मैदान में आ जाएंगे। वहीं पर अधिवेशन होगा और वहीं पर उस दिन वह रात गुजारेंगे। 17 तारीख को भी उनका कुछ कार्यक्रम है। इसके बाद 18 की दोपहर दो बजे वह बांकुड़ा के लिए रवाना होंगे। इस दौरान प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक सहित जिले के विभिन्न ब्लाकों के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply