ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP जीएम की पुत्री सोनाक्षी को ISC 12 वीं में 99 फीसदी अंक, सीएम ने दी बधाई

सोनाक्षी को राज्य में पांचवां स्थान, आसनसोल एजी चर्च की टॉपर बनी

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: सेल आईएसपी महाप्रबंधक की पुत्री सोनाक्षी दास ने ISC 12 वीं की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे पश्चिम बंगाल में पांचवां स्थान तथा स्कूल टापर बनी हैं। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  ने सोनाक्षी को बधाई संदेश भी भेजा है।। सेल आइएसपी के महाप्रबंधक प्रसेनजीत दास और इरा दास की पुत्री सोनाक्षी ने 12 वीं की परीक्षा में 500 अंक में से 495 अंक प्राप्त किया। उन्हें 99 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं।

 आसनसोल एजी चर्च स्कूल से कक्षा 12 वीं में कला संकाय की छात्रा सोनाक्षी ने बताया कि उनकी सफलता में शिक्षकों तथा माता पिता का भी काफी योगदान है।वह अंग्रेजी आनर्स की पढ़ाई करने के साथ ही प्रशासनिक सेवा की भी तैयारी करना चाहती है। ताकि वह आइएएस बनने की लक्ष्य को प्राप्त कर सके।

Leave a Reply