Rotary Club Asansol Green City द्वारा घाघरबूढ़ी मंदिर परिसर में पानी टंकी का उद्घाटन मेयर ने किया
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today ) रोटरी क्लब आफ आसनसोल ग्रीन सिटी द्वारा आसनसोल घाघरबूढ़ी मंदिर परिसर में पानी टंकी का उद्घाटन मेयर बिधान उपाध्याय ने किया। मौके पर उपमेयर वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी, आसनसोल साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू रोटरी क्लब ग्रीन सिटी के अध्यक्ष विवेक बरनवाल, महावीर स्थान अखाड़ा कमेटी के अरविंद साहा चिंटू आदि मौजूद थे।
रोटरी क्लब आफ आसनसोल ग्रीन सिटी के अध्यक्ष विवेक बरनवाल ने कहा कि रोटरी क्लब पूरी दुनिया में सामाजिक कल्याण का कार्य करती है। रोटरी का उद्देश्य समाज के पिछड़े लोगों को मुख्यधारा में लाना है। यहां पानी टंकी क्लब द्वारा स्थापित की गई है। ताकि मंदिर में आनेवाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो। घाघरबूढ़ी मंदिर शिल्पांचल में आस्था का प्रमुख केन्द्र है। यहां बड़ी संख्या मे ंश्रद्धालु आते हैं। उन्हें काफी सुविधा होगी।