ASANSOL-BURNPUR

Railpar के लापता जाहिद का शव मिला रहमतनगर चासापट्टी के नाले में

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : ( Burnpur News )  हीरापुर थानान्तर्गत बर्नपुर के रहमतनगर चासापट्टी इलाके  में नाले में शव मिलने से आज सनसनी फैल गई। मृतक का नाम जाहिद अख्तर आसनसोल नॉर्थ थाने के रिलापर निवासी बताया जा रहा है। वह बीते कई दिनों से लापता था। लापता युवक का शव बरामद होने से इलाके में तरह -तरह की चर्चा हो रही है।

।मृतक के परिजनों ने बताया जाहिद अख्तर 15 मई से लापता था. जाहिद अख्तर का शव गुरुवार को चशापट्टी में एक नाले से बरामद किया गया था. सूचना मिलने पर हीरापुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया।

Leave a Reply