Asansol : जिला अस्पताल में मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया वाटर कूलर, मंत्री ने किया उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल सौरदीप्तो सेनगुप्ता :
मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल नगर शाखा द्वारा शनिवार को अमृतधारा परियोजना के तहत आसनसोल जिला अस्पताल के मुख्य गेट के सामने इमरजेंसी गेट के पास वाटर कूलर मशीन लगाई गई. आसनसोल उत्तर के विधायक घटक और राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक ने वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन किया। आसनसोल नगर निगम के अध्यक्ष अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, आसनसोल साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू, आसनसोल जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. निखिल चंद्र दास, पार्षद अर्जुन माजी , उदय रॉय, नरेश अग्रवाल, (सलाहकार, आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स), अरुण शर्मा, (सचिव, आसनसोल महावीर सेवा समिति), पश्चिम बंगाल, सिक्किम प्रांत मारवाड़ी युवा मंच राजनीतिक चेतना मंच के उपाध्यक्ष, आनंद पारीक, शंकर लाल शर्मा ( सचिव, श्याम सेवा ट्रस्ट), दीपक टोडी, अशोकअग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, सुनील जालान, बिमल अग्रवाल, अरुण पसारी, सुभाष पारेख, बॉबी गुप्ता, सुजीत गुप्ता, संजय अग्रवाल, अंजय अग्रवाल, राजेश चुरीवाला, अजय निगानिया, मुकेश शर्मा, बिमल जालान, सज्जन जालुका, मनोज अग्रवाल अशोक साव, रतनलाल दीवान, मनोज अग्रवाल, महेश अग्रवाल, रतनलाल दीवानशर्मा, सुनील मुकीम,मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल शहर शाखा की ओर से आनंद पारेख, अंकित अग्रवाल, सुदीप अग्रवाल, संदीप दारुका, अभिषेक केडिया, सुदीप अग्रवाल, विनय निहारिया सहित संगठन के सभी सदस्य मौजूद रहे।




गुलदस्ता से अभिनंदन के बाद मलय घटक ने अपने उद्बोधन में मारवाड़ी युवा मंच की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह से यह संस्था सामाजिक कार्य कर रही है वह काबिले तारीफ है, इसी तरह मारवाड़ी जुबो मंच आसनसोल शहर शाखा के पूर्व अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल और पश्चिम बंगाल, सिक्किम प्रांत मारवाड़ी युवा मंच राजनीतिक चेतना मंच के उपाध्यक्ष आनंद पारेख ने कहा कि यह उनकी 16वीं मशीन है। संस्था द्वारा किया गया.उन्होंने कहा कि आसनसोल शहर के व्यस्त इलाकों में 31 मई तक चार और मशीनें लगा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में आसनसोल शहर में पीने के पानी की कमी न हो इसके लिए मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी ब्रांच तैयार है. मारवाड़ी जुबा मंच आसनसोल शहर शाखा ने अपनी संस्था द्वारा स्थापित प्रत्येक मशीन की देखभाल एवं जिम्मेदारी ली.कार्यक्रम के दौरान मंत्री मलय घटक ने रिबन काटकर 1 गिलास पानी पीकर और नारियल फोड़कर मशीन का उद्घाटन किया।