डीआरएम कार्यालय के सामने हाकर्स यूनियन का प्रदर्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज टीएमसी के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी के तरफ से आसनसोल के डीआरएम कार्यालय के सामने घेराव प्रदर्शन किया गया आईएनटीटीयूसी से जुड़े ईस्टर्न रेलवे हाकर्स यूनियन के पश्चिम बर्दवान शाखा की तरफ से यह प्रदर्शन किया गया इस बारे में श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि आरपीएफ आए दिन आसनसोल रेलवे स्टेशन पर हाकरी कर रहे लोगों के साथ मारपीट करती है उनको जबरदस्ती गिरफ्तार करके एक दिन हवालात में रखकर अगले दिन फाइन करके छोड़़ती है उनका कहना था कि यह होकर गरीब तबके के लोग हैं अगर उन पर इस तरह से अत्याचार किया जाएगा तो तृणमूल कांग्रेस इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी













उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आज पूरे देश को पूंजीपतियों के हाथों में बेचने की फिराक में है डीआरएम ऑफिस के सामने भी रेलवे द्वारा एक बड़ा मॉल बनाया जा रहा है जिसमें सारी दुकानें बड़े बड़े पूंजीपतियों को मिलेंगे उनका कहना था कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो यह गरीब कहां जाएंगे इनका साफ कहना है कि अगर 24 घंटे के अंदर रेलवे द्वारा इन लोगों पर अत्याचार करना बंद नहीं किया गया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा उन्होंने आरोप लगाया कि आरपीएफ आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर में के लोगों पाकेटमारों के साथ मिलकर हाकरों को परेशान कर रही है जैसे तृणमूल कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी उनकी मांग थी कि आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर में आपराधिक मंशा से घूमने वाले लोगों को गिरफ्तार करना होगा
- TMC द्वारा छठ के मौके पर साड़ी वितरण, दो मंत्रियों की उपस्थिति
- আদিবাসী মহিলাকে ধর্ষণের অভিযোগ, পাকড়াও যুবক, অভিযুক্তকে গণধোলাই
- WBP IPS अधिकारियों के तबादले संदीप कर्रा को SP, कूच बिहार, ADPC में लौटे एस एस कुलदीप
- Bengal Mirror Shyama Samman 2025 : सर्वश्रेष्ठ कालीपूजा आयोजकों को पुरस्कार
- Asansol : 350 करोड़ का फर्जीवाड़ा Suvendu ने की ED, जांच गिरफ्तारी की मांग





