अवैध शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, थाने पर प्रदर्शन
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर इलाके में अवैध शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं ने खुद मोर्चा खोला। कल रात महिलाओं ने शराब दुकान में हंगामा कर उसे बंद कराया ।यहां दर्जनों की संख्या में महिलाएं हाथ में लाठी झाड़ू लेकर पहुंची और दुकान को बंद कराया इसके बाद महिलाओं ने थाने पर जाकर प्रदर्शन किया।
महिलाओं ने बताया कि बर्नपुर बस स्टैंड के निकट एक अवैध शराब का दुकान संचालित किया जा रहा था जिसके कारण इलाके का माहौल खराब हो रहा था बार-बार शिकायत के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी तो बात जो कर उन लोगों को खुद कानून हाथ में लेना पड़ा अक्सर शराब दुकान में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता था जो गाली गलौज करते थे रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था
बताया जाता है कि बर्डपुर के कई हिस्सों में अभी तक अवैध रूप से शराब की दुकानें चल रही हैं लोगों की मांग है कि उन पर कार्रवाई होनी चाहिए यही नहीं आसनसोल के भी उषाग्राम मुर्गासाल इलाके में नशे का कारोबार चल रहा है कई छोटी दुकानों से हुक्का, नशे का सामान आदि बेचने के आरोप लग रहे हैं कुछ दिन पहले ही बुधा इलाके में लोगों ने नशेडियों को पकड़ा था