INTTUC नेता राजू आहलूवालिया की पत्नी का निधन
बंगाल मिरर, आसनसोल : INTTUC नेता राजू आहलूवालिया की पत्नी का निधन। INTTUC आसनसोल ब्लॉक अध्यक्ष एवं परिवहन यूनियन के वरिष्ठ नेता राजू आहलूवालिया की पत्नी रीता अहलूवालिया का निधन कल रात आसनसोल के एक निजी अस्पताल में हो गया। उनके निधन से परिजन गहरे शोक में है उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था।
उल्लेखनीय है कि वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं वह काफी दिनों से बीमार थी उनका नियमित रूप से डायलिसिस होता था कल एक निजी अस्पताल में भी डायलिसिस के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और जिसके बाद उनकी मौत हो गई उनके निधन पर आहलूवालिया परिवार को दुख जताने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं उनका अंतिम संस्कार बर्नपुर काला झरिया श्मशान घाट पर किया जाएगा
- Asansol : रेलपार में एसटीएफ का छापा, हथियारों समेत एक को दबोचा
- রেলওয়েতে ইউনিয়নের স্বীকৃতির জন্য নির্বাচন, AIRF এবং NFIR স্বীকৃতি পেল
- Asansol गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में एक्स्ट्रा स्लीपर और एसी कोच
- HLG अस्पताल में रोटरी के सहयोग से 42 लोगों को दिया गया श्रवण यंत्र
- Durgapur कार में लाखों का गांजा, 4 गिरफ्तार