अंतरराष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में आसनसोल की श्रुति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तृणमूल जिला सचिव ने किया सम्मानित
बंगाल मिरर, आसनसोल :आसनसोल शिल्पांचल के चप्पे-चप्पे में प्रतिभाएं बिखरी हुई हैं जरूरत है तो उन्हें तलाशने की और उनकी हौसला अफजाई करने की ताकि वह अपने आप को और निखार सकें और अपने परिवार और अपने शहर का नाम राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन कर सकें तृणमूल कांग्रेस के जिला सेक्रेटरी चंकी सिंह ने आज एक ऐसी ही कोशिश की आरा डंगाल की रहने वाली श्रुति सिंह एक बेहतरीन नृत्यांगना है जिन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है कि आज तक उनके अपने शहर में ही उनको वह स्वीकृति नहीं मिली थी जिसकी वह पूर्णता हकदार है । आज तृणमूल जिला सचिव चंकी सिंह ने श्रुति सिंह को उनके घर जाकर सम्मानित किया और आश्वासन दिया कि आने वाले समय में वह श्रुति सिंह के साथ रहेंगे और उनकी प्रतिभा को निखारने में जिस तरह की भी मदद की आवश्यकता होगी वह श्रुति सिंह को उपलब्ध कराएंगे।
इस बारे में चंकी सिंह ने कहा कि श्रुति सिंह एक बेहतरीन डांसर है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई नृत्य प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल किया है हाल ही में कटक में हुई एक अंतरराष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में भी श्रुति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया आज उस बेहतरीन नृत्यांगना को उन्होंने सम्मानित किया चंकी सिंह ने कहा कि वह बहुत जल्द इस डांसर को मंत्री मलय घटक से मिलवाएंगे और मंत्री से अनुरोध करेंगे कि भविष्य में इस डांसर को जो भी मदद चाहिए होगी वह प्रशासन की तरफ से इन्हें मुहैया कराई जाए वही श्रुति सिंह ने चंकी सिंह को धन्यवाद दिया और कहा कि चंकी सिंह ने आज उनको सम्मानित किया है यह उनके लिए बड़े गर्व की बात है उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह कर्नाटक में अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में अव्वल आ चुकी है हाल ही में कटक मैं एक अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता हुई थी जिसमें उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया ।
वहीं अपनी बेटी के इन बेहतरीन प्रदर्शन से गौरवान्वित महसूस कर रही श्रुति की मां शिल्पी सिंह ने कहा कि उनकी बेटी रामबंधु तालाब इलाके में प्रियंका साव राम की एक डांस टीचर से डांस सीखते हैं यह उन्हीं के मार्गदर्शन का नतीजा है कि आज उनकी बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पहला स्थान प्राप्त कर रही है उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सुबीर दास नामक एक मशहूर नर्तक भी उनकी बेटी को सिखाते हैं श्रुति की मां ने बताया कि उनकी बेटी ने अब तक कर्नाटक कटक पुरी आदि शहरों में हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पहला स्थान प्राप्त किया है और आज चंकी सिंह द्वारा उनको सम्मानित किया गया उसके लिए उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।