PANDESWAR-ANDAL

गुरु अर्जन साहिब जी के शहीद दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षा रक्तदान शिविर

बंगाल मिरर,‌‌ एस सिंह, अंडाल: रविवार के दिन आसनसोल सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन साहिब जी के शहादत को समर्पित यह कार्यक्रम अंडाल मोड़ गुरुद्वारा प्रांगण में किया गया, सिख वेलफेयर सोसाइटी संस्था के फाउंडर प्रेसिडेंट सुजीत सिंह मक्कड़ ने कहा हर साल की तरह इस साल भी सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से स्वास्थ जांच रक्तदान शिविर का आयोजन गुरु अर्जुन साहिब जी के शहीदी गुरु पर्व के मौके पर अंडाल मोड़ गुरुद्वारा प्रांगण में किया गया यहां पर कई लोगों ने आकर अपना स्वास्थ्य जांच करवाया एवं 17 लोगों ने रक्तदान किया 80 लोगों ने अपने स्वास्थ्य चिकित्सा जांच करवाई ।

इस मौके पर अंडाल गुरुद्वारा मोड़ के मुखी बाबा मुखतार सिंह को सम्मानित किया गया एवं गुरुद्वारा प्रांगण में गुरु अर्जन साहिब जी के शहीदी गुरपूर्व पर शब्द गुरबाणी कीर्तन दीवान का आयोजन किया गया था जहां पर सैकड़ों लोगों ने आकर भजन गुरबाणी कीर्तन एवं लंगर का प्रसाद ग्रहण किया , सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान हरजीत सिंह बग्गा ने कहा हमारी संस्था की तरफ से इलाके में इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन होते रहता है आने वाले दिनों में हम लोग और भी सामाजिक कार्य करने पर विचार कर रहे हैं करोना काल में लगातार मानवता की सेवा हम लोग करते आए हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित थे हरजीत सिंह बग्गा रंजीत सिंह दोआल तरसेम सिंह अमरजीत सिंह सोनू हरजीत सिंह वाधवा अजीत सिंह इंद्र सिंह मनजीत सिंह झिजेर रक्तदान शिविर आंदोलन के परवीर धर अण्डाल गुरुद्वारा मोड़ के मुखी बाबा मुख्तार सिंह जी।

Leave a Reply