ASANSOL

ED ने फिर भेजा कानून मंत्री को नोटिस !

बंगाल मिरर, एस सिंह : ( Coal Smuggling Case ) कोयला तस्करी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने इस बार‌‌ फिर राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को तलब किया है। राज्य के बंगला मीडिया द्वारा यह खबर प्रसारित किया जा रहा है कि उन्हें 19 जून को दिल्ली में ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला बनर्जी को गुरुवार को तलब किया गया था। गौरतलब है कि इसके पहले भी कानून मंत्री मलय घटक को ईडी द्वारा बुलाया गया था लेकिन उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जहां से उन्हें राहत दी गई थी कि उन्हें ईडी गिरफ्तार या कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर सकती है। हालांकि कोर्ट ने यह भी कहा था कि वह जांच में सहयोग करें। कोर्ट में मंत्री की ओर से उनके वकील का कहना था कि मंत्री का नाम f.i.r. में नहीं है तो फिर उन्हें क्यों बार-बार नोटिस भेज कर परेशान किया जा रहा है।


उल्लेखनीय है कि कोयला तस्करी के करीब 13 सौ करोड़ रुपए के घोटाले में अब तक कई ईसीएल अधिकारी बड़े कोयला माफिया सीबीआई द्वारा और ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं इस मामले की सीबीआई और ईडी अलग-अलग जांच कर रही है। इस मामले में कई राजनेता भी इन जांच एजेंसी के रडार पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *