ASANSOL-BURNPUR

SAIL Job Vacancy : 300 से अधिक पदों पर मौका, 26 से ऑनलाइन आवेदन

बंगाल मिरर, एस सिंह: SAIL Job Vacancy : 300 से अधिक पदों पर मौका, 26 से ऑनलाइन आवेदन। चुनाव से पहले रेलवे के बाद अब देश की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी स्टील ऑथरिटी ऑफ इंडिया ( SAIL) में भी युवाओं के लिए वैकेंसी निकली है। ऑनाइलन आवेदन 26 फरवरी से शुरू होगा और 18 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि है। इस बार सेल द्वारा विभिन्न प्लांटों के लिए सेंट्रलाइज्ड वैकेंसी निकाली गई है। 300 से अधिक ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी ( ओसीटीटी) की वैकेंसी निकाली गई है।

SAIL Job Vacancy

सेल द्वारा 22 फरवरी को जारी किये गये आदेश के अनुसार दुर्गापुर स्थित एएसपी, बोकारो स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट, राउरकेला स्टल प्लांट, रांची स्थित रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेंटर फॉर आयरन एंड स्टील के विभिन्न यूनिट, सेल रीफ्रैक्ट्री के विभिन्न यूनिट तथा महाराष्ट्र के चंद्रपुर फेरो एलॉय प्लांट के लिए नियुक्तियां होंगी। ओसीटीटी के 300 से अधिक पदों में सर्वाधिक वैकेंसी मैकेनिकल में 100, इलेक्ट्रिकल में 64, मेटलर्जी में 57, सिविल में 22, कंप्टूयर एवं आईटी 20, केमिकल 18, इंस्ट्रूमेंटेशन 14, इलेक्ट्रॉनिक्स 8, सेरामिक 6 तथा ड्राफ्टसमैन में 2 पद है।

SAIL Job Vacancy दुर्गापुर स्थित एएसपी में 5, बोकारो स्टील प्लांटमें 74 , भिलाई स्टील प्लांटमें 80 , दुर्गापुर स्टील प्लांट में 25, इस्को स्टील प्लांट में 60 , राउरकेला स्टील प्लांट में 45 नियुक्तियां होगी। शेष पद अन्य यूनिटों के लिए हैं। आवेदक की उम्र 18 से 28 होनी चाहिए, विभिन्न आरक्षित वर्ग को छूट नियमानुसार मिलेगी। वहीं कोटा के अनुसार पद भी आरक्षित रहेंगे। आवेदकों को मैट्रिक के साथ मान्यताप्राप्त संस्था से 3 वर्षीय डिप्लोमा संबंधित शाखा से 18 मार्च तक उत्तीर्ण होगा। सामान्य एवं ईडब्लूएस के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंक तथा अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 40 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।

3 thoughts on “SAIL Job Vacancy : 300 से अधिक पदों पर मौका, 26 से ऑनलाइन आवेदन

  • Amirul Hoque.

    My name is Amirul Hoque, BTech of Electrical. I want a job immediately.

    Reply
  • Deman kumar

    Muje job chiye 3 year ka experience hy conveyr line me

    Reply

Leave a Reply