Asansol BLLRO कार्यालय के बाहर हंगामा
बंगाल मिरर, आसनसोल : कांग्रेस नेता प्रसेनजीतपुईतुंडी अपने पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ आज डीएम कार्यालय गए थे वहां पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर कुछ काम करवाने के लिए गए थे जब उन्होंने देखा कि बीएलआरओ कार्यालय से एक युवक को धक्के मार कर निकाला जा रहा है तो उन्होंने परिस्थिति को जानने की कोशिश की । कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया की यहां पर एक दलाल राज काम कर रहा है जो यहां पर आने वाले किसी को भी नहीं छोड़ते और वह हर काम अपने से करवाना चाहते हैं अगर कोई व्यक्ति अपना काम खुद करवाना चाहे तो उसे रोका जाता है आज भी वैसा ही हुआ




उन्होंने कहा कि यह युवक इससे पहले भी यहां आया था लेकिन उस दिन भी उसके साथ ऐसा ही सलुक किया गया था । हालांकि यहां के एक लॉ क्लर्क चिंमय बनर्जी ने कहा उस व्यक्ति के साथ कोई बदसलूकी नहीं की गई वह व्यक्ति इससे पहले भी आया था और उसके पास एक फर्जी दलील थी जिसके आधार पर हो काम करवाना चाहता था जब यहां के अन्य ला क्लर्क को पता चला कि यह व्यक्ति फर्जी दलील लेकर आया है तो उसका विरोध किया गया इस पर उसने गाली गलौज करना शुरू कर दिया हालांकि जब हमने इस बारे में गौतम गायन नामक उस व्यक्ति से बात की तो उन्होंने कहा कि और पर लग रहे सभी इल्जाम बेबुनियाद हैं वह अपनी जमीन का काम करवाने बार-बार आते हैं और कभी-कभार दूसरों की मदद करने के लिए दूसरे के काम लेकर आते हैं उन्हें साफ कहा कि वह कोई दलाल नहीं है