ASANSOL

Asansol : Yoga Day शिक्षण संस्थानों में दिखा उत्साह

इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थी और शिक्षक हुए शामिल

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Yoga Day In Asansol ) योग दिवस को लेकरआसनसोल के शिक्षण संस्थानों में भव्य आयोजन किये गये। इसे लेकर  विद्यार्थियों में भी उत्साह देखने को मिला। केएसटीपी स्थित इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में योग दिवस कार्यक्रम में बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल बर्नपुर और चितरंजन, ग्रीन प्वाइंट अकादमी कुल्टी, प्रियदर्शनी पब्लिक स्कूल कुल्टी, काशीनाथ लाहिडी पब्लिक स्कूल तथा डीएवी पब्लिक स्कूल कन्यापुर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूल की प्राचार्या शर्मिष्ठा चंदा पाल ने स्वागत किया। गायत्री मंत्र एवं ओम का मंत्रोच्चारण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल के निदेशक एके शर्मा ने किया। आयोजन में उप प्राचार्या झूमा गायन, शिक्षिका प्रभारी गार्गी शर्मा समेत सभी कर्मियों का सक्रिय योगदान रहा। केएसटीपी स्थित डीएवी माडल स्कूल में प्राचार्य अमित कुमार दास के नेतृत्व में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया। बर्नपुर रिवर साइड स्कूल, चित्तरंजन’ के अलौकिक प्रांगण में ‘विश्व योग दिवस’ का आयोजन अत्यंत उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं शपथ ग्रहण के साथ किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक नृत्य का प्रदर्शन हुआ।

केएसटीपी स्थित डीएवी मॉडल स्कूल में प्राचार्य अमित कुमार दास के नेतृत्व में योग दिवस का आयोजन किया गया। आर्य समाज संचालित डीएवी हायर सेकेंडरी स्कूल में भी स्कूल के प्रधानाध्यापक यूके सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया।

Leave a Reply