PURULIA-BANKURAWest Bengal

Adra TMC टाउन अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

पार्टी कार्यालय में मारी गई गोली, सुरक्षागार्ड भी घायल

बंगाल मिरर, पुरुलिया : ( TMC leader shot dead at Adra) पुरुलिया में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का माहौल गरम हो गया है. रेलनगरी आद्रा में शाम को एक तृणमूल (TMC) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गंभीर रूप से घायल होने पर उसे रघुनाथपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आद्रा टाउन तृणमूल अध्यक्ष धनंजय चौबे। उनके सुरक्षा गार्ड तन्मय पाल को भी कथित तौर पर गोली मार दी गई। इस घटना से रेल नगरी आद्रा की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है।

file photo source social media

पता चला है कि धनंजय चौबे आद्रा के पांडे मार्केट के पास पार्टी कार्यालय में बैठे थे। उस वक्त प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि उन पर गोलियां चलाई गईं। उसे बचाने के प्रयास में सुरक्षा गार्ड तन्मय पाल को गोली लग गयी। वे गिर गये. उन्हें तुरंत बचा लिया गया और रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि धनंजय चौबे गंभीर रूप से घायल हैं. अस्पताल जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच के मुताबिक, गोली सेमी-ऑटोमैटिक राइफल से मारी गई है। उनके शरीर में पांच गोलियां लगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *