ASANSOL

Asansol : बकरीद से पहले मवेशी लदे वाहन को भाजपा विधायक ने रोका, तनाव

बंगाल मिरर, आसनसोल 🙁 Asansol latest news today in Hindi ) बकरीद से पहले मवेशी आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने आज आसनसोल के भगत सिंह मोड इलाके में मवेशी से लदे एक ट्रक को रोका उस ट्रक पर 7 मवेशी लदे हुए थे विधायक ने कहा कि इस ट्रक में 7 मवेशी लदे हुए हैं जबकि कागजात के अनुसार सिर्फ दो मवेशी ले जाने की अनुमति है ।

उन्होंने कहा कि जो चालान बनाया गया है उस चालान पे कोई मुहर नहीं लगी है उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार यह ट्रक आद्रा से आ रहे थे उन्होंने सवाल किया कि इतने सारे पुलिस थाना क्षेत्रों से गुजर गई है ट्रक आसनसोल तथा कैसे गई है रास्ते में पुलिस द्वारा इसे रोका क्यों नहीं गया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार जो मवेशी विकलांग हैं या बीमार है उनको काटा जाना चाहिए उन्होंने मवेशियों को दिखाकर कहा कि क्या यह मवेशी विकलांग या बीमार लग रहे हैं ।

उन्होंने आरोप लगाया कि मवेशियों की इस तस्करी में पुलिस प्रशासन के अधिकारी जुड़े हुए हैं उनको इसका कमीशन मिलता है जिसका पैसा ऊपर तक जाता है उन्होंने साफ कहा कि इस तरह से एक या दो ट्रक पकड़ कर इस मवेशी तस्करी को खत्म नहीं किया जा सकता इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री जो कि पुलिस मंत्री भी हैं उनको कारगर कदम उठाने होंगे हालांकि पुलिस का कहना था कि सातों मवेशी के चालान थे। गौरतलब है कि इसी तरह कुछ वर्ष पहले रेलपार में तत्कालीन सांसद बाबुल सुप्रियो ने और मवेशियों को ले जाते हुए रोका था जिसे लेकर काफी बवाल मचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *