Asansol : शनि मंदिर में रोटरी क्लब ग्रीन सिटी ने लगाया वाटर कूलर
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी ने श्री श्री शनि मंदिर, जीटी रोड, आसनसोल में पेयजल कूलर स्थापित किया है। इस कार्यक्रम में हमारे आसनसोल निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी श्री गुरुदास चटर्जी (रॉकेट दा), आईसी श्री कौशिक कुंडू (आसनसोल दक्षिण पुलिस) उपस्थित थे।
अध्यक्ष:बिबेक बर्नवाल, सचिव: अजय मखारिया, कोषाध्यक्ष: अनूप केडिया सदस्य रोटेरियन: जिग्नेश पटेल, विवेक खेतान, पल्लव केजरीवाल, विकाश गोयल, सनी सेठ, सतीश अरोड़ा, अंकित खेतान, गोपाल अग्रवाल, तनुज अग्रवाल, विशाल जालान, बिकाश प्रसाद, बीगू ठाकुर, शोभा बर्नवाल और बिन्नी बर्नवाल आदि उपस्थित थे।













चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी ने रोटरी क्लब के पहल की सराहना की । रोटरी क्लब आफ आसनसोल ग्रीन सिटी के अध्यक्ष विवेक बरनवाल ने कहा कि रोटरी क्लब पूरी दुनिया में सामाजिक कल्याण का कार्य करती है। रोटरी का उद्देश्य समाज के पिछड़े लोगों को मुख्यधारा में लाना है। यहां पानी टंकी क्लब द्वारा स्थापित की गई है। ताकि मंदिर में आनेवाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो।
- TMC द्वारा छठ के मौके पर साड़ी वितरण, दो मंत्रियों की उपस्थिति
- আদিবাসী মহিলাকে ধর্ষণের অভিযোগ, পাকড়াও যুবক, অভিযুক্তকে গণধোলাই
- WBP IPS अधिकारियों के तबादले संदीप कर्रा को SP, कूच बिहार, ADPC में लौटे एस एस कुलदीप
- Bengal Mirror Shyama Samman 2025 : सर्वश्रेष्ठ कालीपूजा आयोजकों को पुरस्कार
- Asansol : 350 करोड़ का फर्जीवाड़ा Suvendu ने की ED, जांच गिरफ्तारी की मांग





