ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP द्वारा रांगापाड़ा कालोनी में सड़क बनाये जाने से खुशी

बंगाल मिरर, एस सिंह : बर्नपुर स्थित सेल आईएसपी के  रंगापाड़ा सेल-आईएसपी टाउनशिप में 15 साल पुरानी और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त आरए टाइप की सड़कों के निर्माण के लिए कार्य शुरू होने से यहां रहनेवाले कर्मियों में खुशी  है। पिछले 3 वर्षों से इसके लिए आईएसपी कर्मी शमीम मंडल के नेतृत्व में  लगातार प्रयास किया जा रहा था। जो अब जाकर पूरा हुआ आज, रंगापाड़ा मुख्य सड़क पूरी तरह से सड़क निर्माण कार्य पूरा हो गया है  RA3 और RA6 ब्लॉक के लिए। 6 ब्लॉक में 108 SAILISP परिवार और 250 से अधिक  स्थानीय लोगों का परिवार का सीधा फायदा होगा। 15 साल पुरानी क्षतिग्रस्त सड़क का करीब 7-8 साल से समस्या थी।

स्थानीय निवासी सेल आईएसपी कर्मी शमीम मंडल ने कहा कि वह लोग प्रबंधन के प्रति आभारी हैं कि उनलोगों की पुरानी मांग को पूरा किया गया। इसका लाभ निश्चित तौर पर यहां रहनेवाले लोगों को मिलेगा। जर्जर सड़क के कारण यहां रहनेवाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. अब वह समस्या दूर हो गई।

Leave a Reply