कुल्टी मदद फाउंडेशन के जल सेवा केंद्र का समापन
बंगाल मिरर, कुल्टी : कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा सोमवार को कुल्टी स्टेशन मोड़ में बिगत तीन माह से संचालित जल सेवा केंद्र का समापन सर्बत के साथ मिठाई, चना एवम बताशा वितरण कर किया गया । इस अवसर पर सुबह से अपराह्न तक सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं , राहगिर एवम यात्री को सर्बत, चना , बताशा के साथ शीतल जल वितरण किया गया । समाजसेवी संस्था कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा कुल्टी स्टेशन मोड़ में बिगत 15 वर्षों से प्रत्येक बर्ष गर्मी के आगमन के साथ ही अप्रैल माह से जून माह तक नियमितरूप से 3 महीने तक जल सेवा केंद्र के माध्यम से लोगो को शुद्ध एवम शीतल जल के साथ चना एवम बताशा का वितरण किया जाता है ।
इस वर्ष भी अप्रैल से आरंभ जल सेवा केंद्र का आयोजन कर सोमबार को समापन किया गया । आयोजको ने बताया कि वारिश की शुरुआत होने के कारण इस बर्ष की जल सेवा का समापन किया गया । कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा कुल्टी स्टेशन मोड़ में लगाई जाने वाली जल सेवा से भीषण गर्मी में प्रत्येक दिन सैकड़ो राहगीर, रेलयात्री, दैनिक मजदूर, स्कूली छात्र छत्राओ को बीशेष लाभ मिलता है । साथ ही जल सेवा के साथ यहां नियमित रूप से चना एवम बताशा के साथ साप्ताहिक सर्बत की सेवा दी जाती है ।
कुल्टी मदद फाउंडेशन द्वारा यह सेवा लागभग 15 बर्षो से नियमित रूप से दी जा रही है । कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक एवम महासचिव रवि शंकर चौबे ने बताया कि कुल्टी स्टेशन मोड़ में जल सेवा केंद्र से भीषण गर्मी में सैकड़ो लोगो को राहत मिलती है । हमारी संस्था का सौभाग्य है कि यह सेवा नियमितरूप से चल रहा है, भविष्य में भी ये सेवा नियमित जारी रहेगी ।
- আসানসোলে তৃনমুলের ধিক্কার মিছিল, স্বরাষ্ট্র মন্ত্রীর পদত্যাগের দাবি
- নর্থ পয়েন্ট স্কুলের ২৫তম বার্ষিক অনুষ্ঠান
- नॉर्थ प्वाइंट स्कूल आसनसोल के 25 साल पूरे, रंगारंग आयोजन
- Asansol Court : বিশেষ চাহিদা সম্পন্ন যুবতীকে ধর্ষণে দোষী সাব্যস্ত যুবক, চার বছর পরে সাজা ঘোষণা
- वार्ड संख्या 49 के नागरिकों ने मेयर को सम्मानित किया, धन्यवाद दिया