महिला उद्यमियों के संगठन KANAKDHARA द्वारा जीएसटी सेमिनार का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल, सौरदीप्तो सेनगुप्ता :
महिला उद्यमियों का संगठन कनकधारा की तरफ से आज आसनसोल के ऊषाग्राम इलाके में स्थित गुजराती भवन में जीएसटी को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां पर इस संगठन से जुड़ी महिला उद्यमियों उपस्थित थे जिनको जीएसटी के विशेषज्ञों द्वारा जीएसटी नियमों की जानकारी दी गई ताकि आने वाले समय में वह और अधिक सुचारू ढंग से अपने व्यवसाय को कर सकें कनकधारा साउथ बेंगल फेडरेशन ऑफ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला शाखा है आज इस संगठन की तरफ से महिला उद्यमियों को जीएसटी की जानकारी प्रदान करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में आसनसोल मेयर के पत्नी एवं कनकधारा के चेयरपर्सन सुचिस्मिता उपाध्याय, मुख्य सलाहकार और महासचिव एसबीएफसीआई जगदीश बागड़ी, संयुक्त सचिव-एसबीएफसीआई बिबेक बरनवाल और जिग्नेश पटेल, कनकधारा के अध्यक्ष अंजना कौर, उपाध्यक्ष पूजा उपाध्याय, सचिव नबनिता बनर्जी,
सोनिया पचीसिया, भावना पटेल और प्रियंका पारीख, संजुक्त राचिब मनीषा अग्रवाल और कार्यकारी समिति सदस्य श्रीमती मधु डुमरेवाल और कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।
जहां सीनियर ज्वाइंट कमिश्नर ( रेवेन्यू) बिधु भूषण हीरा आसनसोल चार्ज, डिप्टी कमिश्नर( रेवेन्यू) सुबीर कुमार घोष आसनसोल चार्ज, अस्सिटेंट कमिश्नर (रेवेन्यू) आसनसोल चार्ज बुपलाब राय समेत जीएसटी के तमाम वरिष्ठ अधिकारी जसे
गण उपस्थित थे।
- गुलाम सरवर की आवाज को नहीं होने दूंगा खामोश : जीतू सिंह
- BGBS 2025 : Durgapur एयरपोर्ट में JSW ग्रुप करेगा निवेश
- আসানসোলে পুকুর ভরাটের অভিযোগ, বিরোধীতায় বিক্ষোভ মিছিল, ডিএলএন্ডএলআরওকে স্মারকলিপি গ্রাম উন্নয়ন সমিতির
- Asansol : अतिक्रमण हटाने में छूट रहे रेलवे के पसीने, फिर बैरंग लौटी टीम
- আসানসোলে ইসিএলের আবাসন থেকে বৃদ্ধ দম্পতির দেহ উদ্ধার