BusinessNational

Changes From 1st July 2023 : पढ़ें आप पर क्या होगा असर

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : ( Changes From 1st July 2023 ) एक जुलाई 2023 शनिवार से हमारे देश में कई सारे बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं। सरकार की तरफ से भी कई नए फैसले लागू किए जाएंगे, जिनका असर आम आदमी की जिंदगी पर पड़ने वाला है। एक ओर जहां जुलाई में पवित्र माह सावन की शुरूआत होने जा रही है। वहीं आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। वहीं केन्द्र क्रेडिट कार्ड से विदेशी लेनदेन पर फिलहाल टीसीएस का फैसला स्थगित कर दिया है। घटिया क्वालिटी के जूते- चप्पलों की बिक्री पर रोक लगेगी।

 1 जुलाई से जूते चप्पल के लिए नए नियम लागू होंगे। फुटवियर कंपनियों को कुछ शर्ते पूरी करनी होगी और सरकार के इस नए नियम से चीन को बड़ा झटका लगेगा।  ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स  की तरफ से भारत में घटिया क्वालिटी के जूते चप्पल पर रोक लगाई गई है। एक जुलाई से खराब क्वालिटी के जूते चप्पल नहीं बल्कि फुटवियर कंपनियों को क्वालिटी कंट्रोल कर स्टैंडर्ड को मानना पड़ेगा। जिससे आम आदमी को अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स मिल पाएंगे।

एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का विलय हो जायेगा। 13 जुलाई से एचडीएफसी का शेयर स्टाक मार्केट से डीलिस्ट कर दिया जायेगा।  एचडीएफसी के तो 25 शेयर के बदले  एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे इस किस मर्जर का आम आदमी की जिंदगी पर  असर पड़ेगा ।  अब आप अपने नजदीकी किसी भी एचडीएफसी बैंक में जा कर ही एचडीएफसी के  लोन आदि की जानकारी और  सर्विस का फायदा ले पाएंगे। 

एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा भी शुरू हो गई है। अब तक तीन लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया और इस बार ड्रोन से अमरनाथ यात्रा पर निगरानी रखी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगा । सुरक्षा के मद्देनजर इस साल हेलमेट पहनकर यात्रा करनी पड़ेगी। ताकि यात्रा के दौरान भूस्खलन से  श्रद्धालुओं को कोई चोट न पहुंचे। इसलिए प्रशासन की तरफ से नियम लागू किया।  अमरनाथ यात्रा में कई किलोमीटर पैदल सफर में हेलमेट पहनकर करना पड़ेगा और तंबाकू  पर बैन लगा दिया गया है।

विदेश में क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने पर फिलहाल आप को कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। वैसे तो यह नियम 1 जुलाई से लागू होना था, लेकिन सरकार ने 3 महीनों के लिए टाल दिया है। यानी अगर आप विदेश में पैसा भेजते हैं। पैसों का खर्चा करते हैं तो 1 जुलाई से जो फॉरेन ट्रांजैक्शन के नियम बदलने वाले थे, उन पर सरकार ने राहत दी है। अब यह नियम 1 अक्टूबर से बदले जाएंगे। 

रामानंद सागर की रामायण भी 3 जुलाई से टीवी पर फिर से प्रसारित होगी। हाल ही में रामायण आधारित बनी फिल्म आदिपुरुष की काफी आलोचना हुई। इस फिल्म में कुछ डायलॉग सही नहीं थी। इसके चलते इसका काफी विरोध किया गया । रामानंद सागर की रामायण को 3 जुलाई से वापस टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। टाइमिंग रहेगी हर शाम को 7:30 बजे से आप इसे देख पाएंगे।

जुलाई माह में 4 तारीख से पवित्र श्रावण ( सावन ) महीने की शुरूआत हो रही है। इस वर्ष अधिक मास ( मलमास) के कारण सावन 58 दिनों का होगा। इस दौरान विभिन्न राज्यों में शिवालयों में विशेष तैयारी की गई है। झारखंड के वैद्यनाथधाम, उत्तर प्रदेश के बनारस, उत्तराखंड के हरिद्वार, मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकाल और ओंकारेश्वर में भव्य तैयारी की गई है। 

 सरकार एक नई स्कीम लागू कर रही है जिससे कि हमारे देश में लाखों चार्टर्ड अकाउंटेंट स्टूडेंट्स को फायदा मिलने वाला है। अब पेपर की संख्या छह कर दी गई है। आर्टिकलशिप में बदलाव किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *