ASANSOL

Asansol : जलते चूल्हे से बना गैस, दम घुंटने से 5 अस्वस्थ, एक की मौत

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today In Hindi ) आसनसोल साउथ थानान्तर्गत मोहिशीला में घर के अंदर जलता हुआ चूल्हा रखकर सोने से 5 मरे गंभीर रूप से बीमार हो गये, इसमें से एक की मौत हो गई। घटना आसनसोल के महिशिला अरविंद पल्ली इलाके में हुई । इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

स्थानीय और पुलिस सूत्रों के मुताबिक ज्योत्सना पाल और उनका परिवार अरविंद पल्ली इलाके में किराए के मकान में रहता है। मोहिशिला का वे इलाके में रोटी सब्जी बेचने का व्यवसाय करते हैं। स्थानीय लोगों की प्रारंभिक धारणा यह है कि रात में सभी परिवार कमरे के अंदर चूल्हा रखकर सोये थे. चूँकि उस दिन परिवार को उठने में देर हो गई, पड़ोसियों ने आसनसोल दक्षिण पुलिस को फोन किया पुलिस आई और  कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। पुलिस ने आकर घर का दरवाजा तोड़ा और पूरे परिवार को निकाला और आसनसोल जिला अस्पताल भेजा. स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य बेहोश थे। जब  बीमारों को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में मातम छाया हुआ है.

Leave a Reply