भाजपा विधायक पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, टीएमसी का प्रदर्शन
बंगाल मिरर, रानीगंज : तृणमूल कांग्रेस द्वारा भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया जा रहा है । इसे लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने आज निमचाफांड़ी के समक्ष विरोध जताया और कार्रवाई की मांग की। टीएमसी नेता बिनोद नोनियान ने कहा कि भाजपा विधायक के नेतृत्व में कल जमुआ पंचायत इलाके में बिना अनुमति के एक बाइक रैली निकाली जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे विधायक पर आरोप लगाया गया कि वह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए उनकी गाड़ी में लगे सायरन को बजाते हुए इलाके में घूमती हैं इन सभी आरोपों का भाजपा विधायक ने खंडन किया
वही इस मुद्दे पर वरिष्ठ टीएमसी नेता वी शिव दासन उर्फ दासु ने कहा कि आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्रा पाल ने बिना अनुमति के जेके नगर के जेमारी इलाके में निकली एक बाइक रैली का नेतृत्व दिया प्रशासन इस पर जो भी कार्यवाही करेगी इसके बारे में उनको कुछ नहीं कहना है लेकिन उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उनके पास जनाधार नहीं है प्रत्याशी बनने के लिए लोग नहीं है और वह टीएमसी पर झूठा इल्जाम लगा रहे हैं कि टीएमसी भाजपा प्रत्याशियों को डरा धमका रही है उन्होंने कहा कि भाजपा से ज्यादा तो सीपीएम ने नामांकन किया है उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए संगठन की जरूरत होती है जो भाजपा के पास नहीं है दासू का कहना था की पिछले लोकसभा चुनाव मे बंगाल में भाजपा को जो कामयाबी हासिल हुई थी वह सीपीएम की वजह से हुई थी क्योंकि सीपीएम ने अपना वोट भाजपा को ट्रांसफर कर दिया था क्योंकि उन्हें लगा था कि किसी भी कीमत पर टीएमसी को हराना है और उस वक्त सीपीएम उस स्थिति में नहीं थी कि वह टीएमसी को हरा सके लोकसभा में इतनी बड़ी सफलता पाने के बाद भाजपा मुंगेरीलाल के सपने देखने लगी उन्हें लगा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह सरकार बना लेंगे लेकिन लगातार तीसरी बार इस प्रदेश की जनता ने ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी को आशीर्वाद दिया क्योंकि ममता बनर्जी ने सही मायने में लोगों के लिए काम किया है।
भाजपा के पोस्टर पर थूंकने से गरमाई सियासत
वहीं दूसरी ओर रानीगंज के बल्लभपुर ग्राम पंचायत इलाके में भाजपा के पोस्टर पर थूंकने का मामला सामने आया है उस पोस्टर में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विधायक अग्निमित्र पाल की तस्वीरों पर पान खाकर थूका गया है। आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि जिस पार्टी के सर्वोच्च नेत्री प्रधानमंत्री गृह मंत्री के बारे में उल जलूल बातें करती हैं प्रधानमंत्री के कमर में रस्सी बांधकर खींचकर लाने की बात करती हैं उस दल के कार्यकर्ताओं से इससे ज्यादा और क्या उम्मीद की जा सकती है उन्होंने इसे टीएमसी की संस्कृति करार दिया उनका कहना था कि तृणमूल कांग्रेस कितनी भी कोशिश कर ले पोस्टर पर थूकने से कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का निशान कमल का फूल लोगों के दिलों में बसता है और आने वाले चुनाव में इसका सबूत तृणमूल कांग्रेस को मिल जाएगा उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में यहां की जनता हर्गिज तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में मतदान नहीं करेगी।