ASANSOL

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र राय की जयंती और पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम द्वारा आज बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र राय की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एमएमआईसी, गुरदास चटर्जी, अनिमेष दास, दिलीप बराल, कविता यादव सहित आसनसोल नगर निगम के तमाम पार्षद और कर्मचारी गण मौजूद रहे सेन रेले रोड इलाके में स्थित विधान चंद्र राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। 

इस अवसर पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आज ही के दिन डॉक्टर विधान चंद्र राय का जन्म हुआ था और आज ही के दिन उनकी मृत्यु हुई थी उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध की भी एक ही दिन में जन्म और मृत्यु हुई थी उसके बाद डॉ बिधान चंद्र राय के जीवन में भी यह संयोग हुआ इससे पता चलता है कि वह कितने उच्च कोटि के मानव थे उन्होंने कहा कि बंगाल का जो स्वरूप आज हम देख रहे हैं उसके निर्माण में डॉ बिधान चंद्र राय की सबसे अहम भूमिका रही उन्होंने बंगाल को एक नया रूप प्रदान किया उन्होंने वर्तमान पीढ़ी को डॉ बिधान चंद्र राय के आदर्शों पर चलने की हिदायत दी उन्होंने कहा कि वह न सिर्फ एक बहुत उच्च कोटि के राजनेता थे परंतु एक महान चिकित्सक भी थे ।  जिनका एकमात्र उद्देश्य मानवता की सेवा करना था इस मौके पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने शहर के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर रमन राज को सम्मानित किया

Leave a Reply