Asansol : एक घंटे में जीटी रोड पर छीना 4 मोबाइल, सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने दबोचा
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today In Hindi ) : एक घंटे में जीटी रोड पर छीना 4 मोबाइल, सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने दबोचा। आसनसोल साउथ थाना इलाके में आश्रम मोड़ से बाजार के बीच कल एक घंटे में चार मोबाइल छिनतई की घटना हुई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने नींघा में छापेमारी कर आरोपी मनीष नोनिया को दबोचा। आज उसे कोर्ट भेजा गया।



छिनतई की शिकार एक युवती ने बताया कि वह कल स्कूटी पर जा रही थी। उसी दौरान इस आरोपी ने उसका कीमती मोबाइल छीना और फरार हो गया। उसने पुलिस में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो पाया कि मनीष ने एक घंटे में चार मोबाइल छीने। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी शुरू की। उसे नीघा से दबोचा गया। गौरतलब है कि आसनसोल के चीनाकुड़ी इलाके में मोबाइल चोरी का बड़ा गिरोह संचालित होता है।
- Durgapuja पर मौसम का खलल! बंगाल की खाड़ी में बना दबाव का क्षेत्र, IMD ने दक्षिण बंगाल के लिए जारी किया अलर्ट
- राधानगर एथलेटिक क्लब पूजा पंडाल में पहुंचे डीएम कहा Asansol ‘मिनी भारत’
- Bihar New Rail Project बिहटा-अनुग्रह नारायण रोड नई रेल लाइन को मंजूरी, ₹3,606 करोड़ होंगे खर्च
- बर्नपुर में ‘पगड़ी सम्मान’ समारोह का आयोजन
- ISSF जूनियर विश्व कप 2025 : अभिनव ने जीता मेडल, Asansol में खुशी की लहर