HS Exam : AADHAR बिना रजिस्ट्रेशन नहीं
बंगाल मिरर, कोलकाता : ( West Bengal Higher Secondary News ) इस बार हायर सेकेंडरी रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. अन्यथा, आप परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। संसद ने अधिसूचना जारी कर यह निर्देश दिया है। ग्यारहवीं कक्षा की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू होने जा रही है। उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सूचित किया कि शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए पंजीकरण के दौरान छात्रों के लिए आधार संख्या अनिवार्य है। बिना लेट फाइन के 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसके बाद लेट फाइन के साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 से 10 नवंबर तक जारी रहेगी।




बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन छात्रों ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए पंजीकरण के समय आधार नंबर नहीं दिया है, उन्हें भी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आधार नंबर प्रदान करना होगा। इसे 16 अगस्त से 31 अक्टूबर तक किया जा सकता है। संसद की ओर से बताया गया है कि आधार नंबर नहीं होने पर संबंधित छात्रों को हायर सेकेंडरी एडमिट कार्ड बनाने में दिक्कत आ सकती है। बात यहीं ख़त्म नहीं होती. अधिसूचना में कहा गया है कि जिन छात्रों के पास पंजीकरण के साथ आधार नंबर संलग्न नहीं है, उन्हें परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- দুর্গাপুর মহকুমা হাসপাতালে উত্তেজনা প্রসূতি মৃত্যুতে, ভুল ইনজেকশন দেওয়ার অভিযোগ
- INDIAN BANK ने सर्वाधिक एनपीए रिकवरी के लिए एसएसजी एसोसिएट को किया सम्मानित
- रामधारी सिंह ‘दिनकर’ जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि — सुशील कुमार सुमन
- “अब सब्र नहीं “
- Summer Vacation : 30 से सरकारी स्कूलों में छुट्टी, प्राइवेट कब देंगे ?