ASANSOL

IRCTC : दक्षिण भारत और उत्तर भारत भ्रमण के लिए लाया आकर्षक पैकेज

Asansol होकर जाएगी भारत गौरव स्पेशल, कोलकाता से शुरू होकर Dhanbad होकर चलेगी उत्तर भारत की ट्रेन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल रेलवे स्टेशन परिसर में आज आईआरसीटीसी की तरफ से एक संवाददाता सम्मेलन किया गया इस संवाददाता सम्मेलन के दौरान यात्रियों के लिए कुछ अहम जानकारियां दी गई
एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा देखो अपना देश परियोजनाओं के तहत आईआरसीटीसी कोलकाता की तरफ से दो भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की घोषणा की गई है इनमें से एक ट्रेन पश्चिम बंगाल से तो दूसरी बिहार से खुलेगी पहली भारत गौरव ट्रेन बेतिया से खुलेगी और यह तिरुपति रामेश्वरम मदुरई कन्याकुमारी त्रिवेंद्रम जाएगी । बेतिया से खुलकर यह ट्रेन विभिन्न धार्मिक स्थलों में जाएगी और 10 रात और 11 दिनों में सफर तय करेगी यात्रीगण सगौली रामगढ़ रक्सौल सीतामढ़ी दरभंगा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर हाजीपुर पटना बख्तियारपुर मोकामा क्यूल झाझा जसीडीह मधुपुर जामताड़ा चितरंजन आसनसोल आद्रा हिजली आदि जगहों से ट्रेन पर चढ़ और उतर सकते हैं।

दूसरी भारत गौरव ट्रेन कोलकाता से खुलेगी और यह ट्रेन हरिद्वार ऋषिकेश माता वैष्णो देवी गोल्डन टेंपल वाघा बॉर्डर ताजमहल मथुरा वृंदावन अयोध्या जाएगी यह सफर कोलकाता स्टेशन से शुरू होगा और यह भी 11 दिन और 10 रात्रि का सफर होगा यात्रीगण मेचेदा खड़कपुर मिदनापुर बांकुड़ा पुरुलिया रांची बोकारो स्टील सिटी धनबाद हजारीबाग रोड कोडरमा गया सासाराम दीनदयाल उपाध्याय आदि स्टेशन से ट्रेन पर चढ़ और उतर सकते हैं इस सफर के पैकेज मैं ट्रेन का सफर रहना साफ सफाई शाकाहारी भोजन ट्रांसपोर्टेशन यह सब सम्मिलित है इसके अलावा सफर के दौरान पेशेवर टूर गाइड हाउसकीपिंग स्टाफ बिना हथियारों के सुरक्षाकर्मी सर्विलेंस कैमरा पब्लिक अनाउंस सिस्टम ट्रैवल इंश्योरेंस भी रहेंगे यह सब कुछ बेहद कम कीमत पर यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा

भारत गौरव दक्षिण भारत यात्रा जोकि बेतिया से शुरू होगी वह 22 जुलाई से शुरू होगी इसमें इकोनामी क्लास के लिए प्रति व्यक्ति 19620 रुपए की लागत आएगी और स्टैंडर्ड 3 एसी के लिए प्रति व्यक्ति ₹32075 की लागत आएगी वही माता वैष्णो देवी उत्तर भारत दर्शन 11 अगस्त से शुरू होगा इसमें तीन श्रेणियां है इकोनामी क्लास में प्रति व्यक्ति ₹17700 स्टैंडर्ड थ्री एसी में प्रति व्यक्ति ₹27400 और कंफर्ट 3ac में प्रति व्यक्ति ₹30300 की लागत आएगी।

Leave a Reply