ASANSOL

TMC ने 49 गद्दारों को किया सस्पेंड, जिलाध्यक्ष ने कहा वापस लेने का सवाल ही नहीं

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today In hindi )   आसनसोल के राहा लेन स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में पार्टी की तरफ से एक संवाददाता सम्मेलन किया गया इस संवाददाता सम्मेलन में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती मंत्री प्रदीप मजूमदार वी शिवदासन दासु जमुरिया के विधायक हरेराम सिंह, जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी डिप्टी मेयर अभिजीत घटक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी पत्रकारों से रूबरू हुए इस बारे में नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि अभिषेक बनर्जी द्वारा बांग्लारनवज्वार कार्यक्रम शुरू किया गया था उसका आज आधिकारिक रूप से समापन हो गया इस  कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रदेश में लोगों की जो प्रतिक्रिया देखी गई वह ऐतिहासिक थी इसके जरिए अभिषेक बनर्जी ने लोगों को पार्टी के साथ और भी मजबूती के साथ जोड़ा और लोगों को अब यह पूरी तरह से समझ में आ चुका है कि अगर प्रदेश का विकास कोई कर सकता है तो वह ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस है। 

 वही आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिम बर्दवान जिले में ऐसे 49 तृणमूल कांग्रेस कर्मियों को 6 साल के लिए निलंबित किया गया है। जिन्होंने पार्टी आदेशों का उल्लंघन करते हुए निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है और किसी भी कीमत पर किसी को भी अनुशासन भंग करने नहीं दिया जाएगा । नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं रहेगी लेकिन अगर विरोधी शांत बंगाल को अशांत करने की कोशिश करेंगे तो जनता लोकतांत्रिक तरीके से उसका जवाब देगी उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को चुनाव जीतने के लिए हिंसा का सहारा लेने की कोई जरूरत नहीं है ममता बनर्जी के नेतृत्व में जन कल्याणकारी कार्य हुए हैं उसके जरिए ही टीएमसी चुनाव में जीत हासिल कर सकती है। वहीं चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती पर उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई चुनाव में केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी लेकिन उनमें भी तृणमूल कांग्रेस को ही जीत हासिल हुई थी इसलिए वह केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती को लेकर जरा भी चिंतित नहीं हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *