Krishna Prasad Viral Photo पर कहा की जा रही साजिश, सच आएगा सामने
बंगाल मिरर, आसनसोल :आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमे वह कथित तौर पर सैयद इम्तियाज आलम के पिता सैयद फरीद आलम के हत्या कांड के आरोपियों के साथ बैठक करते देखे गए थे । इसके बाद कृष्णा प्रसाद पर तमाम तरह के आरोप लगाए गए थे और उनसे पूछा गया था कि वह एक हत्याकांड के आरोपियों के साथ क्या कर रहे हैं? समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने खुद सोशल मीडिया पर लाइव आकर इन बातों का जवाब दिया ।
उन्होंने कहा कि बर्नपुर निवासी कुंदन सिंह नामक एक व्यक्ति करीब डेढ़ महीने पहले उनके पास आया और कहा की वह जमीन का काम करना चाहता है। कृष्णा प्रसाद ने बताया कि कुंदन सिंह ने उनसे कहा कि वह हिंदुत्व को लेकर कृष्णा प्रसाद के द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रभावित है और वह भी इस दिशा में काम करने को इच्छुक हैं । इसके बाद कुंदन सिंह ने फोन पर उनकी जगन्नाथ पुरी के एक महंत से बात करवाई ।
कृष्णा प्रसाद ने बताया कि वह 17 जून को गिरीडीह गए गए थे । बीजेपी नेत्री आशा शर्मा की बहन की बेटी और उनके भांजे की पानी में डूबने से मौत हो गई थी । वह शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने गए थे। कृष्णा प्रसाद का कहना था कि कुंदन सिंह वहां भी उनको बार बार बार फोन कर रहा था की धनबाद के एक पूर्व विधायक के पास जमीन है तो उस विषय पर एक बैठक कर लीजिए । उन्होंने कुंदन सिंह से कहा भी अभी जमीन का कारोबार ठीक नही चल रहा लेकिन कुंदन सिंह के कहने पर वह गोविंदपुर मे जमीन को लेकर एक बैठक करने को राजी हो गए और लौटते समय उन्होंने बैठक की । उस बैठक में जितने भी लोग थे उनके से सिर्फ वह कुंदन सिंह को पहचानते थे अन्य किसी को जानते भी नहीं थे।
कृष्णा प्रसाद का साफ कहना है कि कुंदन सिंह खुद करीब 4 दिन पहले उनके ऑफिस आए थे उसने फोन भी किया था। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि उनकी बातों की अगर पुष्टि करनी है तो कुंदन सिंह के पिछले डेढ़ महीने के कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं सब कुछ आईने की तरह साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह एक समाज सेवी हैं जो रोजाना सैंकड़ों लोगों से मिलते हैं । उनके लिए हर इंसान की पृष्ठभूमि की जांच कर उनसे मिलना संभव नहीं है । कुंदन सिंह ने खुद उनको फोन कर मिलने को इच्छा जताई थी। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वह खुद कहते हैं कि शिल्पांचल में जहां भी कोई भी अपराध हुआ ही उसकी पूरी जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए । इस मामले में भी प्रशासन से उनकी मांग है इसकी संपूर्ण जांच कराएं तथा पुलिस कुंदन सिंह से भी पुछताछ करे ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।
कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वह एक समाजसेवी हैं जिन्होंने हमेशा बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग के लोगों की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं सभी धर्मों को साथ लेकर चलते हैं सनातन धर्म सर्वोपरि है कृष्णा प्रसाद ने सोशल मीडिया के इस वार्ता के जरिए आगे कहा कि वह जिस तरह से पहले समाज के लिए कार्य कर रहे थे आगे भी करते रहेंगे इस तरह के षड्यंत्र ओं से वह डरने वाले नहीं है और ना ही उनको रोका जा सकता है क्योंकि वह जानते हैं कि सांच को आंच नहीं उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस पूरे मामले की जांच की मांग की ताकि असली सच्चाई सबके सामने आ सके