मिथिला चेतना सांस्कृति समिति द्वारा 18 से 24 जुलाई तक भारती भवन में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : मिथिला चेतना सांस्कृति समिति आसनसोल के उपाध्यक्ष एवं आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स के सचिव शम्भू नाथ झा ने बताया कि आगामी 18 जुलाई से 24 जुलाई तक भारती भवन, बर्णपूर में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मिथिला चेतना सांस्कृति समिति के द्वारा किया गया है। कथा वाचक आचार्य विवेक मिश्र वृंदावन से पधार रहें हैं।
18 तारीख की सुबह 8 बजे कलश यात्रा निकाली जायेगी । श्री झा ने कहा पुरूषोत्तम मास के शुभ अवसर पर जन कल्याण के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। आशा व्यक्त किया जा रहा है कि भागवत कथा को सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा भक्तों की आने की उम्मीद जताई जा रही है। भागवत कथा को सफल बनाने के लिए शहर के चारों ओर पोस्टर बैनर लगायें जा रहें हैं ।