Big Bazaar के नाम से फर्जी विज्ञापन देकर ठगी का जाल
बंगाल मिरर, एस सिंह ( क्राइम रिपोर्टर ) : ( Fake Advertisement on Social Media ) सोशल मीडिया पर लोगों से ठगी करनेवाले जालसाज ठगी के नये-नये तरीके आजमा रहे हैं। देश में बिग बाजार ( Big Bazaar ) भले ही बंद हो गया हो, लेकिन इन ठगों ने इसे सोशल मीडिया पर अभी भी खोलकर रखा है और फर्जी ऑफर के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं। ठगों द्वारा सोशल मीडिया नेटवर्क पर बिजबागार का फर्जी विज्ञापन प्रसारित किया जा रहा है।
इस विज्ञापन में बिग बाजार से खरीदारी करने पर आकर्षक छूट दी जा रही है। इसमें आटा, चावल, खाद्य तेल आदि सामग्री जिसकी कीमत 2000 रुपये दिखाई जा रही है और उसे 499 में देने की बात कही जा रही है। इस विज्ञापन पर क्लिक करते ही कोई भी व्यक्ति ठगों द्वारा बनाये गये बिग बाजार के फर्जी वेबसाइट पर चला जायेगा। वहां जाकर वह भुगतान करता है तो राशि सीधे ठगों के खाते में चली जायेगी। वहीं इस ठगी में रुपये वापस आने की भी गुंजाइश नहीं होगी। क्योंकि व्यक्ति खुद लिंक क्लिक कर भुगतान कर रहा है।
गौरतलब है कि बिग बाजार बंद हो चुका है,इसका अधिग्रहण दिग्गज मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने किया है। देश भर फ्यूचर ग्रुप के सभी ब्रांड और स्टोर रिलायंस ने अधिग्रहण कर लिया है। इसलिए लोग सचेत रहे सोशल मीडिया पर इस तरह के फर्जी विज्ञापनों पर भ्रमित न हों। पुलिस प्रशसान द्वारा भी बार-बार लोगों से आग्रह किया जाता है कि सोशल मीडिया पर सचेत रहें ।झारखंड के जामताड़ा जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर पुलिस ने कल ही 3 करोड़पति ठगों समेत 11 जालसाजों को दबोचा है। इनके पास से कीमती गाड़िया, दर्जनों मोबाइल, फर्जी आईडी और सिम कार्ड जब्त किये गये हैं।
- Asansol : रेलपार में एसटीएफ का छापा, हथियारों समेत एक को दबोचा
- রেলওয়েতে ইউনিয়নের স্বীকৃতির জন্য নির্বাচন, AIRF এবং NFIR স্বীকৃতি পেল
- Asansol गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में एक्स्ट्रा स्लीपर और एसी कोच
- HLG अस्पताल में रोटरी के सहयोग से 42 लोगों को दिया गया श्रवण यंत्र
- Durgapur कार में लाखों का गांजा, 4 गिरफ्तार