ASANSOLSPORTS

Abhinav Shaw का Junior World Championship कोरिया में शानदार प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Abhinav Shaw In Junior World Championship ) अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप जूनियर्स में आसनसोल के युवा शूटर अभिनव साव का प्रदर्शन जारी है। कोरिया के चांगवोन में अभिनव साव ने इस बार जूनियर विश्व कप में मिक्सड और टीम इवेंट में ंजहां गोल्ड मेडल जीता। वहीं एकल के क्वालिफिकेशन राउंड में पहले स्थान पर रहे। लेकिन फाइनल में मामूली अंतर से पदक जीतने से चूक गये और चौथे स्थान पर रहे।  

 यह सिर्फ आसनसोल ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष और नेशनल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीके ढल उनके प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि अभिनव साव की उपलब्धि पर पूरे शिल्पाचंल को गर्व है। एसबीएफसीआई के जगदीश बागड़ी, अभिनव की मां और दादा रामचंद्र साव, धर्म चक्र सेवा समिति के विधि सलाहकार प्रमोद सिंह समेत तमाम सदस्य भी बेहद खुश है। उनका कहना है कि अभिनव को अभी और भी उपलब्धियां हासिल करनी है।

Leave a Reply